
डोटासरा में घमंड है तो किसी भी सीट से मुकाबला कर लेंगे: राठौड़
सीकर. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा किसी भी सीट से उनसे मुकाबला कर सकते हैं। वे इसके लिए तैयार हैं। राठौड़ शनिवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर लोहिया रिसोर्ट में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। जहां उनके प्रति पीसीसी चीफ के बढ़ते बयानों के आधार पर आगामी चुनाव उन दोनों के बीच होने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि डोटासरा उनके दोस्त और बड़े नेता हैं। जो उन्हें बार- बार चुनौती देते रहते हैं। बोले, वे सात बार और डोटासरा तीन बार चुनाव जीते हैं। यदि डोटासरा को घमंड है तो किसी भी सीट से मुकाबला कर लेंगे। कहा, शेखावाटी में अहंकार और बड़बोलापन नहीं चलता। लक्ष्मणगढ़ में इस बार कमल खिलना तय है। वहां जनसभा में सुभाष महरिया व हरिराम रणवां के समर्थकों के आमने- सामने होने के सवाल पर उन्होंने गुटबाजी से इन्कार किया। बोले, वहां की वीडियो क्लिप तो वे आगे भी दिखाएंगे, जिसमें महरिया, रणवां व दिनेश जोशी सहित सभी नेताओं ने कमल खिलाने के लिए हाथ उठाकर एकजुट होने का संदेश दिया था।
गहलोत के गारंटी कार्ड ही बनेंगे हार की गारंटी
इससे पहले राठौड़ ने भ्रष्टाचार व अपराध सरीखे मुद्दों पर कांग्रेस को जमकर घेरा। कहा, सर्वे में 75 फीसदी लोग कांग्रेस राज में रिश्वत से काम होने की बात कबूल चुके हैं। डीओआईटी व उससे जुड़े केस में अब तक 16.8 किलो सोना व पांच करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। बाबूलाल कटारा से ईडी की पूछताछ में सीकर की कोचिंग के नाम सहित कई खुलासे हुए हैं। स्मार्ट फोन, अन्नपूर्णा योजना व जल जीवन मिशन में भी बड़ा घोटाला हुआ है। जिसकी भाजपा के सत्ता में आते ही जांच होगी। बोले, सीएम द्वारा फोटो खिंचवाकर जनता को दिए जा रहे गारंटी कार्ड ही उनकी हार की गारंटी बनेंगे। जिसके लिए जनता को लंबी कतारों में लगा दिया गया। कहा, 156 का दावा करने वाली कांग्रेस 15 सीटों पर सिमट जाएगी। उदयपुरवाटी में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का शिव सेना से गठबंधन पर भाजपा का साथ छोडऩे के बयान को उन्होंने उनका निजी बयान बताया।
जलजीवन मिशन में 22 हजार का घोटाला
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने इस दौरान राज्य सरकार पर जलजीवन मिशन में 22 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को 29 हजार करोड़ रुपए दिए। जिसमें पाईप व कनेक्शन में गड़बड़ी की गई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर हा कि इसका लाभ निजी अस्पतालों व बाहरी राज्यों में रहने वाले प्रदेशवासियों को नहीं मिल रहा। जबकि केंद्र का आयुष्मान कार्ड देशभर में चलता है। प्रदेश के सरकारी अस्पताल भी उसकी राशि से विकसित हो रहे हैं। रुकनसर सभा में मंच से बीच में जाने के सवाल पर बोले, लक्ष्मणगढ़ सभा की व्यवस्था देखने के लिए वे बताकर कार्यक्रम से गए थे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगड़ी, प्रभारी दिनेश धाभाई, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, किसाना मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर, केडी बाबर, प्रदेश मंत्री वासुदेव जाला, कमल सिखवाल आदि मौजूद रहे।
Published on:
16 Sept 2023 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
