
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की
सीकर. लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद होने से जमकर अवैध शराब बेची जा रही है। लोसल पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई की भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। डीएसपी राजेश आर्य ने बताया लोसल थानाधिकारी घासीराम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि दोपहर को सांसी मोहल्ला में दोपहर को कैंपर गाड़ी से 11पेटी सादा देशी शराब जिसमें 528 पव्वे बरामद किए। पुलिस को देखकर कुलदीप सिंह पुत्र हेमसिंह निवासी चंद्रसिंहपुरा लोसल फरार हो गया। लोसल पुलिस ने आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं देर शाम को पुलिस ने खूंड के पास पहुंच कर एक कैंपर से अवैध देशी शराब की 14 पेटी शराब पकडी़। पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया। कैंपर में 672 पव्वे देशी शराब के थे। पुलिस ने अवैध शराब के साथ कैंपर को जब्त कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई में लोसल थानाधिकारी घासीराम, कांस्टेबल मुकेश कुमार, मंगलचंद, नंदलाल, दुर्गा देवी व गोविंद सिंह शामिल थे।
Published on:
08 Apr 2020 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
