28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में बने मुर्गी फार्म में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने पकड़ा

पंचायत चुनावों ( Panchayat Election 2020 ) में नकली शराब फैक्ट्री ( Liquor Factory Busted ) में अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है। लोसल पुलिस ने खेत में बने मुर्गी फार्म में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए 650 लीटर स्प्रिट बरामद करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Jan 11, 2020

खेत में बने मुर्गी फार्म में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने पकड़ा

खेत में बने मुर्गी फार्म में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने पकड़ा

सीकर.

पंचायत चुनावों ( Panchayat Election 2020 ) में नकली शराब फैक्ट्री ( Liquor Factory Busted ) में अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है। लोसल पुलिस ने खेत में बने मुर्गी फार्म में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए 650 लीटर स्प्रिट बरामद करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 6500 खाली बोतलें भी बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। डीएसपी ग्रामीण राजेश आर्य ने बताया कि बलदेवाराम पुत्र भागूराम जाट निवासी चैखाकाबास लोसल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चंद्रसिंहपुरा की तन में एक खेत में मुर्गी फार्म में अवैध नकली शराब बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लोसल थानाधिकारी घासीराम के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।

शौच के लिए गई महिला का झाड़ियों में इस हाल में मिला शव, गले में बंधा था पेटीकोट का नाड़ा

टीम में हैडकांस्टेबल रामगोपाल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, नंदलाल व योगेश कुमार शामिल थे। उन्होंने बताया कि खेत में मुर्गी के फार्म में अवैध शराब स्प्रिट से बनाई जा रही थी। पुलिस ने बलदेवाराम जाट के खेत मे बने मुर्गी फार्म में दबिश देकर तीन ड्रमों में भरी 650 लीटर अवैध शराब, दो पेटी सादा देशी शराब, तीन कॉर्टून खाली ढक्कन, तीन गड्डी लेबल सादा देशी शराब, पांच बंडल गत्ता कॉर्टून के लिए मशीन, ढक्कन पैंकिग मशीन, एक मशीन टेप चिपकाने वाली व 6500 खाली पव्वे प्लास्टिक के बरामद किए।

अपनी ही पत्नी से बलात्कार करता रहा पति, गर्भवती हुई तो कर ली दूसरी शादी


उन्होंने बताया कि खेत में बने मुर्गी फार्म में स्प्रिट से शराब बनाते है। इसके बाद नकली शराब को पव्वों में पैकिंग कर सील लगाकर अवैध तरीके से बेच देते है। उन्होंने बताया कि नकली शराब बनाने के लिए पैंकिग मशीन से लेकर सील बनाने क मशीन भी लगाई गई है। इसके बाद कॉॅर्टून में पैक करके बेच दिया जाता है। बाजार से स्प्रिट मंगाकर नकली शराब बना रहे है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर अवैध शराब बेचने के ठेकेदारों के बारे में पूछताछ कर रहे है।