26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये शख्स जीणमाता में कर रहा था गैर कानूनी धन्धा, ऐसे लगा पुलिस के हाथ

रानोली पुलिस ने जीणमाता में अवैध धारदार हथियार बेचते एक जने को गिरफ्तार किया है

2 min read
Google source verification
Illegal sharp weapons salesman

ये शख्स जीणमाता में कर रहा था गैर कानूनी धन्धा, ऐसे लगा पुलिस के हाथ

पलसाना/ जीणमाता. रानोली पुलिस ने जीणमाता में अवैध धारदार हथियार बेचते एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से तलवार, गुप्ति और छुर्रें आदि बरामद किए है। गौरियां चौकी प्रभारी हरिसिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि जीणमाता में सिंहद्वार के पास एक व्यक्ति धारदार हथियार बेच रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने धारदार हथियार बेच रहे सीकर के बस डिपो के पास रहने वाले अरूण पुत्र कैलाश को गिरफ्तार कर उसके पास से चार बड़ी घारदार गुप्ति, दो छोटी गुप्ति, तीन बटनदार रामपुरी चाकू, सात तलवार, दो छुर्रें बरामद किए है।

श्मशान भूमि का रिकार्ड दुरस्त
नांगल (नाथूसर). ग्राम नांगल में सोमवार को न्याय आपके द्वार शिविर में गांव के नाथूराम जांगिड़ की समाज के श्मशान का रिकार्ड दुरस्त करवाने की मुहिम वर्षो बाद रंग लाई। जांगिड़ समाज के श्मशान के राजस्व रिकार्ड की दुरस्ती हुई। श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी ब्रहमलाल जाट ने बताया कि रिकॉर्ड में श्मशान की बजाय रास्ता दर्ज कर दी थी जिसके काण श्मशान भूमि की चार दीवारी व अन्य विकास कार्य नहीं हो रखे थे। सोमवार को नाथूराम व अन्य की गुहार पर पत्रावली के साथ स्थल का निरीक्षण किया व भू प्रबंधन के पूर्व की किस्म में श्मशान दर्ज करने के आदेश दिए। घासी गंगा का 13 साल पुराना मामला आपसी सहमति से हल करवाया। सेडूराम के तीन बेटों का दर्ज गलत नाम दुरस्त किया। शिविर में कई मामले निपटाए गए। 28 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए। सरपंच गीता यादव ने बताया कि 12 आवेदकों को पट्टे दिए गए।

गिदाराम को मिला नाम
बावड़ी. ग्राम पंचायत बावड़ी में न्याय आपके द्वार शिविर का निरीक्षण करने के बाद चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया व मूलचन्द वर्मा प्रधान ने लोगों की समस्याएं सुनी। रीडर सुनील कुमार जीनर ने बताया कि खण्डेला उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही बीस वर्षों बाद कैम्प में गीदाराम पुत्र मुरलीराम के स्थान पर गिरधारी लाल पुत्र मुरलीराम का नाम शुद्ध किया गया। मंत्री ने लोगों को पट्टा वितरण किया। शिविर में विकास को लेकर भी कई मुद्दे उठे।