
सावधान! राजस्थान में आज अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट
Weather update: सीकर. राजस्थान में रविवार को भारी से अत्यधिक बारिश होगी। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों में येलो से लेकर ओरेंज और रेड अलर्ट तक जारी किया है। जिसके बाद प्रभावित जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग की सक्रिय हो गया है।
राजस्थान में इन जिलों में अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ में अत्यधिक भारी बारिश होगी। इस संबंध में मौसम केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के चित्तोड़गढ़, सिरोही व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जालौर जिले में मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, बाड़मेर और पाली जिले में भारी तथा अजमेर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व श्रीगंगानगर में हल्की बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है।
ये कहता है स्काई मेट
इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज दक्षिण पूर्व राजस्थान में भारी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होगी। रिपोर्ट के अनुसार आज दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और पूर्वी गुजरात में मध्यम से भारी,अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम और लक्षद्वीप,दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी गुजरात और तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है।
Published on:
17 Sept 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
