
सीकर/पत्रिका. IMD Weather Alert: प्रदेश में मौसम को लेकर खुशखबर है। शेखावाटी में इस सप्ताह बारिश की संभावना बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार छह या सात सितंबर अंचल में बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। जिसका असर 15 सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से सोमवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिसके प्रभाव राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा।
इस सिस्टम के प्रभाव से कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर जिलों के कुछ भागों में 6-7 सितंबर से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होगी। जिसका असर 15 सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 8 से 15 सितंबर के दौरान भी मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर से छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। वहीं सितंबर के तीसरे सप्ताह में भी बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में तेज हवा, बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : IMD Rain Alert: आखिरकार इस दिन लौटेगा मानसून, यहां होगी झमाझम बारिश, बड़ा अपडेट हुआ जारी
तापमान के साथ बढ़ी गर्मी
इससे पहले रविवार को तापमान में फिर हल्की बढ़ोत्तरी हुई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज हुआ। तेज धूप के साथ बढ़े तापमान से गर्मी का असर भी बढ़ा नजर आया।
Published on:
04 Sept 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
