
एक वर्ष में बढ़ा वन्य जीवों का कुनबा
नीमकाथाना. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले के सबसे बड़े नीमकाथाना वनक्षेत्र में पैंथर के परिवार को छोड़ धीरे-धीरे बाकी वन्यजीवों का कुणबा बढ़ता जा रहा है। वन्यजीव गणना की बात की जाये तो वर्ष 2019 की बजाय वर्ष 2020 की गणना में 1213 वन्यजीव अधिक दिखाई दिये। जिनमे सियार, मरू बिल्ली, लोमड़ी, भेडिय़ा, नीलगाय, सेही बंदर सहित कई जीवों का परिवार में इजाफा हुआ है, लेकिन बघेरे का परिवार सिर्फ दहाड़ में ही सिमट कर रह गया। हालांकि गणना में वन विभाग ने ३ वाटर प्वाइंट बालेश्वर, भीतरली गांवड़ी व जोहड़ी में दहाड़ सुनाई देने का दावा किया है। जबकि गत वर्ष 10 हैक्टेयर सहित ३ वाटर प्वाइंटों पर पैंथर देखा गया था। सरकार अगर क्षेत्र को पैंथर रिजर्व घोषित करें तो वन्यजीवों के सरंक्षण में चार चांद लग सकते है। इससे वन्यजीव अपना प्राकृतिक आवास छोड़ आबादी की तरफ रूख नहीं करेंगे। बढ़ते वन्य जीवों के कुणबे को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने सरकार से वनक्षेत्र को पैंथर रिजर्व घोषित करने की मांग की है।
------------------------
एक महिने देरी से हुई थी वन्यजीव गणना
लोकडाउन लगने के कारण वन्यजीव गणना इस वर्ष एक माह की देरी से हुई। गणना के दौरान दिन में बरसात होने के कारण जंगल में जगह-जगह पानी भरने से पैंथर सहित अन्य वन्य जीव वाटर प्वाइंटों पर नहीं पहुंच सके। फिर भी वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। अगर बरसात नहीं होती तो वन्यजीव पानी की तलाश में वाटर प्वाइंटों तक पहुंचते तो संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती थी।
-----------------------
इन वन्यजीवों के परिवार में हुई बढ़ोतरी
वन्यजीव 2019 2020
सियार 16 25
जंगली बिल्ली 9 9
मरू बिल्ली 5 6
लोमड़ी 8 9
भेडिय़ा 2 4
बिज्जू छोटा 1 1
्रनीलगाय 295 330
सेही 6 11
्रबंदर 2753 2910
Published on:
04 Jul 2020 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
