19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खौफ के साये में रास्ते और स्कूल

रेटा में स्कूल के सामने टूटने के कगार पर है सडक़ का पुलिया जिले में बारिश से जर्जर भवन और मिट्टी कटाव से परेशानी, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

2 min read
Google source verification
sikar hindi news

खौफ के साये में रास्ते और स्कूल

जीणमाता. बारिश के बाद नुकसान व पीडि़तों की सुध नहीं ले रहा है प्रशासन। मामला रानोली-दांतारामगढ़ मार्ग स्थित रेटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने सडक़ का है, जहां गांव को तहसील व जिले से जोडऩे वाले मुख्य सडक़ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस सडक़ पर कभी भी हादसा हो सकता है।
रेटा में वर्षों बाद नदी आई और नदी के मार्ग से गुजरने वाले सडक़ मार्ग के दोनों छोर की मिट्टी का कटाव हो गया। सडक़ के दोनों और करीब 8 से 10 फीट तक मिट्टी बह जाने से सडक़ का पुलिया दरकने लगा है और सडक़ का एक छोर गिरने के कगार पर है। गांव के विजय कुमार जैन ने बताया कि इस बाबत ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को अवगत करवा दिया साथ ही आपदा प्रबंधन पोर्टल पर भी शिकायत की थी लेकिन अभी तक सडक़ की सुध लेने वाला कोई नही पहुंचा है।
रानोली राष्ट्रीय राजमार्ग से दांतारामगढ़ को जोडऩे वाले इस महत्वपूर्ण सडक़ मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते है वहीं कांटिया आदि के्रशरों के डम्पर व भारी वाहन भी गुजर रहे हैं, लेकिन सडक़ पर संकेतक भी नहीं लगाया गया। ग्रामीणों ने सडक़ पर पत्थर डालकर खतरे के संकेतक बनाए हैं लेकिन मरम्मत के अभाव में कभी भी ढेर हो सकता है।
स्कूल भवन की छत टपकने लगी
बावड़ी. ग्राम पंचायत बावड़ी में हाईवे पर स्थित राउप्रावि खाल्डा जोहड़ा के भवन की छत बारिश से टपकने लग गई। एसएमसी अध्यक्ष मालीराम सौगण ने बताया कि कई वर्षों से छत टपक रही है। स्कूल में आठ कमरे हैं और 99 विद्यार्थी हैं। दीवारों में भी सीलन है। पूर्व में रात्रि चौपाल व न्याय आपके द्वार शिविर में रिपेयरिंग के प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। एसएमसी अध्यक्ष मालीराम सौगण व ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच को कई बार अवगत कराया गया। सीबीईओ खण्डेला एसआर पालीवाल ने कहा है कि ब्लॉक खण्डेला के सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दे दिये है कि किसी भी कक्षा कक्ष या विद्यालय भवन में पानी टपकने की स्थिति में है तो बच्चों को नहीं बैठाएं, स्कूल भवन पूरा टपक रहा है तो संस्था प्रधान अपने स्तर पर बच्चों की छुट्टी कर सकते है। संस्था प्रधानों का कहा गया है कि विद्यालय भवन टपकने के स्थिति में है तो एसएमसी का प्रस्ताव बनाकर सीबीईओ कार्यालय खण्डेला भिजवाये ताकि विकास अधिकारी को पत्र भेजा जा सके।
आवागमन बंद
अजीतगढ़. झाड़ली सडक़ पर स्थित साकड़ा जोहड़ा से लेकर सुराणी गांव तक की सडक़ पर बारिश के कारण सडक़ पर कटाव होने से आवागमन बंद हो गया। सरपंच सुनीता देवी वर्मा ने बताया कि आवागमन बंद होने से लोगों को 5 किमी का चक्कर लगाकर गांव आना पड़ रहा है। सरपंच समेत ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से सडक़ ठीक कराने की मांग की है।