18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसके अस्पताल के चार चिकित्सक सहित 94 कोरोना पॉजिटिव, एक संदिग्ध की मौत

राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को फिर एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई। वहीं एसके अस्पताल के चार चिकित्सकों सहित कोरोना के 94 नए मरीज भी सामने आए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Nov 06, 2020

एसके अस्पताल के चार चिकित्सक सहित 94 कोरोना पॉजिटिव, एक संदिग्ध की मौत

एसके अस्पताल के चार चिकित्सक सहित 94 कोरोना पॉजिटिव, एक संदिग्ध की मौत

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को फिर एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई। वहीं एसके अस्पताल के चार चिकित्सकों सहित कोरोना के 94 नए मरीज भी सामने आए। जिसके बाद सीकर जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार 55 हो गई। वहीं, 39 मरीज भी स्वस्थ हुए। जिनके सहित कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों का ग्राफ भी 5 हजार 517 तक पहुंच गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सीकर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सीकर शहर से 43 सामने आए। इसके अलावा नीमकाथाना में 13, फतेहपुर ब्लॉक में नौ, लक्ष्मणगढ़ में आठ, खण्डेला क्षेत्र में 2, कूदन ब्लॉक में 3, पिपराली क्षेत्र में 3, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 5 और दांता क्षेत्र में 8 नए कोरोना पाजिटिव सामने आये हंै। जिसके बाद जिले में कोरोना के उपचाराधीन मरीज भी 1476 हो गए हैं। जिनका सांवली स्थित कोविड सेंटर सहित विभिन्न जगहों पर उपचार चल रहा है। सीएमएचओ डा. चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं।

404 सैंपल लिए
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए जिलेभर से 404 सैंपल लिए। सीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 5 हजार 15 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 96 हजार 467 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

परीक्षार्थियों की हुई स्क्रीनिंग
जिले में शुक्रवार को हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग की गई। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि परीक्षा के लिए बनाए गए 52 परीक्षा केंद्रों पर आठ नवम्बर तक चिकित्सा विभाग की ओर से परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग व सैनेटाइजेशन के लिए मेडिकल टीमें लगाई गई। शुक्रवार को प्रथम पारी में सुबह सात से नौ बजे तक और द्वितीय पारी में एक से तीन बजे तक टीमों द्वारा परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग की गई।