
Pulwama Attack का बदला पूरा: राजस्थान में जश्र का माहौल, मिठाइयां व पटाखे छोड़कर सैनिक परिवार मना रहे खुशी
सीकर।
भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक 2 (Surgical Strike part 2) कर पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है। मंगलवार तडक़े 3.30 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों (IAF) ने नियंत्रण रेखा के पार पाक (PAK) में घुसकर हमला किया। 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसा कर कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए है। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में हडक़ंप मचा हुआ है, वहीं पूरे राजस्थान सहित पूरे भारत में जश्र मनाया जा रहा है। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में राजस्थान के पांच जवान शहीद हुए थे। इसके बाद लोगों में काफी गुस्सा था। वहीं भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बाद लोगों ने मिठाइयां बांटकर व पटाखे छोडकऱ खुशी जाहीर कर रहे है। शेखावाटी में सैनिक परिवार व गौरव सैनानियों ने भी पटाखे छोडकऱ जश्र मनाया। उनका कहना है कि भारत को पाकिस्तान पर इसी तरह की कार्रवाई की जरूरत थी। वहीं भारतीय सेना की इस कार्रवाई पाकिस्तान से थर्रा उठा है।
शेखावाटी में जश्र का माहौल
शहीदो की धरती कहलाने वाली पावन धरा शेखावाटी में जबरदस्त जश्र (Celebration) का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पलसाना में युवाओं ने जोश के साथ आतिशबाजी कर जश्र मनाया। इसी तरह मूंडरू सहित कई इलाकों में सेवानिवृत्त जवानों ने भी पटाखे छोडकऱ भारत माता के जयकारे लगाए।
Updated on:
26 Feb 2019 01:20 pm
Published on:
26 Feb 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
