23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद इंदिरा गांधी ने चार महीने कराया था महामृत्युंजय पाठ, उसी बात से डरे पीएम मोदी: सत्यपाल मलिक

सीकर. जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक सोमवार को सीकर आए। यहां उन्होंने सतोद में वीर तेजाजी की 51 फीट उंची मूर्ति के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 29, 2023

ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद इंदिरा गांधी ने चार महीने कराया था महामृत्युंजय पाठ, उसी बात से डरे पीएम मोदी: सत्यपाल मलिक

ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद इंदिरा गांधी ने चार महीने कराया था महामृत्युंजय पाठ, उसी बात से डरे पीएम मोदी: सतपाल मलिक

सीकर. जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक सोमवार को सीकर आए। यहां उन्होंने सतोद में वीर तेजाजी की 51 फीट उंची मूर्ति के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने सिक्खों से डरकर कृषि कानून वापस लिए हैं। उसी डर से अब वे गुरुद्वारों में जाते हैं। बोले, किसान आंदोलन के समय वे अपना इस्तीफा जेब में रखकर पीएम से मिलने गए थे।

उनसे कहा कि किसान 4 महीने से पड़े हैं। उनसे बात कर लें। उनके मना करने पर उन्हें बताया कि वे सिखों और जाटों को नहीं जानते। सिखों के गुरु महाराज ने अपने 4 साहबजादे खापा दिए, लेकिन समझौता नहीं किया। ऐसी कौमों से लड़ा नहीं जाता, बल्कि बातचीत की जाती है। बोले, कि उन्होंने पीएम को बताया कि मिसेज गांधी (इंदिरा गांधी) ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद अपने फार्म पर 4 महीने तक महामृत्युंजय का यज्ञ करवाया। पूछने पर उन्होंने अरुण नेहरू को जवाब दिया था कि जिन्होंने इनका स्वर्ण मंदिर छू लिया वह आज जिंदा नहीं हैं। वह उन्हें भी मारेंगे और वही हुआ। मलिक ने कहा कि इसी डर से 2 महीने बाद में ही पीएम मोदी ने माफी मांग कर काले कानून वापस ले लिए और वह पीला पटका माथे पर लगाने लगे।

राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति रिटायर होने पर कुत्ता भी छोड़ता
पूर्व राज्यपाल ने कहा जिस वक्त किसान आंदोलन हुआ, उस वक्त वे मेघालय के गवर्नर थे। इस दौरान उन्होंने आंदोलन के बारे में कुछ बोलने के लिए 10 दिन तक विचार किया। बोले, कई लोगों ने उस वक्त उन्हें समझाया कि आप राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति हो जाओगे क्यों झगड़ा करते हो। लेकिन उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति रिटायर होंगे तो कुत्ता भी रास्ता नहीं छोड़ेगा।