3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लम्बे इंतजार के बाद शुरू हो रही है सीकर-रींगस बॉडग्रेज, जानिए कब दौड़ेगी पहली ट्रेन

सीकर-रींगस ट्रेक पर पहली सीधी साप्ताहिक ट्रेन को 26 जनवरी को हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह ट्रेन इंदोर से बीकानेर के बीच चलेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन 19333 प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.10 पर इंदोर से रवाना होगी जो की अगले दिन सुबह आठ बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 2.45 बजे रींगस पहुंचेगी तथा 3.55 पर सीकर पहुंचेगी।

2 min read
Google source verification
सीकर-रींगस ट्रेक पर पहली सीधी साप्ताहिक ट्रेन को 26 जनवरी को हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह ट्रेन इंदोर से बीकानेर के बीच चलेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन 19333 प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.10 पर इंदोर से रवाना होगी जो की अगले दिन सुबह आठ बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 2.45 बजे रींगस पहुंचेगी तथा 3.55 पर सीकर पहुंचेगी।

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लम्बे इंतजार के बाद शुरू हो रही है सीकर-रींगस बॉडग्रेज, जानिए कब दौड़ेगी पहली ट्रेन

रींगस.

बॉडग्रेज का काम पूरा होने के बाद टे्रन की आस लगाए बैठे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब सीकर-रींगस ट्रेक पर ट्रेन का संचालन शुरू हो सकेगा। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। सीकर-रींगस ट्रेक पर पहली सीधी साप्ताहिक ट्रेन को 26 जनवरी को हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह ट्रेन इंदोर से बीकानेर के बीच चलेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन 19333 प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.10 पर इंदोर से रवाना होगी जो की अगले दिन सुबह आठ बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 2.45 बजे रींगस पहुंचेगी तथा 3.55 पर सीकर पहुंचेगी। बीकानेर से प्रत्येक रविवार को ट्रेन संख्या 19334 दोपहर 1.30 पर रवाना होगी जो की अगले दिन 9.35 पर इंदोर पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम 6.20 पर सीकर पहुंचेगी तथा 7.15 पर रींगस पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी के 3 कोच, स्लीपर क्लास 7 कोच, जनरल द्वितीय श्रेणी के 4 कोच व 2 एसएलआर कोच होगें। जिससे सभी प्रकार के यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं रींगस से सीधे बीकानेर जाने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा। यह ट्रेन फतेहाबाद, चन्द्रावतीगंज, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चितोडगढ, भीलवाड़ा, अजमेर, फुलेरा, रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ व श्रीडूगरगढ स्टेशनों पर भी रूकेगी। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से शेखावाटी का कई शहरों से सीधी रेल सेवा को संंपर्क शुरू होगा। इस ट्रेन में आरक्षण की सुविधा 24 जनवरी से प्रारम्भ हो जाएगी।


सांसद ने पिछले दिनों किया था ऐलान
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने इस मार्ग पर टे्रनों का संचालन का पिछले दिनों ऐलान किया था। अब दिल्ली सहित अन्य मार्गो पर भी नियमित ट्रेनों के संचालन की उम्मीद है। ट्रेन संचालन की जानकारी मिलने पर लोगों ने खुशी जताई है।


मिलेगा फायदा
सीकर-रींगस और बीकानेर मार्ग पर शेखावाटी के हजारों लोग रोजाना यात्रा करते है। साप्ताहिक ट्रेन शुरू होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इंदोर से सीकर व शेखावाटी का टे्रन के जरिए जुड़ाव होने पर अन्य शहरों में आवागमन की राह भी खुलेगी।