17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के सरकारी स्कूलों की प्रार्थना सभा में अब यह अनूठा काम भी होगा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
sikar news

govt school

सीकर.

स्कूलों में आने वाले बच्चों को प्रार्थना सभा के दौरान अब मौसमी बीमारियों की जानकारी भी दी जाएगी। ताकि बीमारी से बचने और लक्षण दिखाई देने पर वे प्राथमिकता के साथ अपना उपचार करा सकें। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षा शिक्षा विभाग को अवगत करा कर व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि संस्था प्रधानों को प्रत्येक शनिवार को प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को मौसमी बीमारियों की जानकारी देने तथा हर रविवार को सूखा दिवस मनाने के लिए प्रेरित करने की बात लिखी है।

इसके अलावा घरों के कूलर आदि पानी भरने वाले स्थानों की नियमित सफाई के लिए भी बच्चों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सोमवार से हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस दौरान एंटी लार्वा गतिविधियां होगी। एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नर्सिंग विद्यार्थी के दलों द्वारा सर्वे होंगे।

इनको भी सौंपी जिम्मेदारी
जलदाय विभाग को उसके अधीन आने वाले सभी जल स्रोतों की सफाई करवाने व महिला बाल विकास विभाग को कार्मिकों के साथ सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में पानी भराव की समस्या के निराकरण के लिए पानी निकासी की नियमित व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभाग को पाबंद किया गया है।