19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम बालिका के साथ कर रहा था ऐसी शर्मनाक हरकत….

फागलवा पेट्रोल पंप के पास मालियों की गली के पीछे तीन साल की बच्ची से छेडछाड करने पर लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। लोगों ने दोनों की धुनाई कर डाली। लोगों को पुलिस को बुलाकर दोनों को सौंप दिया

2 min read
Google source verification
innocent-girl-was-doing-such-a-shameful-act

innocent-girl-was-doing-such-a-shameful-act

सीकर. फागलवा पेट्रोल पंप के पास मालियों की गली के पीछे तीन साल की बच्ची से छेडछाड करने पर लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। लोगों ने दोनों की धुनाई कर डाली। लोगों को पुलिस को बुलाकर दोनों को सौंप दिया। बच्ची के परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दी है। बच्ची के मामा ने बताया के वाडऱ् नंबर ३४ में मालियों की गली में उनकी चाय की दुकान है। शाम साढ़े चार बजे बच्ची अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। उन्होंन बताया कि दो युवक बच्ची के पास आए और छेडछाड करने लग गए। उन्होंने बच्ची से छेडछाड करते देखा तो भाग कर पहुंचे। दोनों युवकों को पकड़ लिया। तब तक वहां पर अन्य लोग भी पहुंच गए। दोनों से उनके पते के बारे में पूछा तो वे बार-बार झूठ बोलने लगे। लोगों ने दोनों की धुनाई कर डाली। उनके पास एक बैग भी था जिसमें नकली बाल, कैंची सहित अन्य मेकअप का सामान था। लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बुलाया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में पहुंच कर शिकायत दी।
पांच हजार का इनामी राजू गिरफ्तार
पाटन. १५ माह से डकैती के मामले में फरार चल रहे ५ हजार रुपए के इनामी बदमाश राजू को पाटन पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। राजू सीकर जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल है। राजू नीमकाथाना में हुई डकैती में शामिल रहा था और १५ महीने से फरार चल रहा था। गुवार तन गणेश्वर निवासी राजू उर्फ राजेश गुर्जर का गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राजू के करजो गांव की पहाडियों में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने पहाड़ी का घेराव कर लिया। पुलिस को देखते ही राजू भागने लगा। पुलिस की टीम राजू का पीछा करने लगी। राजू एक घंटे तक पुलिस को चकमा देता रहा। पुलिस टीम ने उसे पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। राजू टॉप टेन बदमाशों में शामिल था और एसपी की ओर से उसे पकडऩे पर ५ हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस आरोपी से नीमकाथाना में हुई डकैती के मामले में पूछताछ कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग