19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident News: रींगस में सडक़ हादसे में मासूम की मौत

रींगस. खाटूश्यामजी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गुरुवार देर शाम खाटूश्यामजी सडक़ मार्ग पर शिव मंदिर के पास यू टर्न ले रही जीप से कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार 13 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई व दो अन्य लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jun 01, 2023

Accident News:  रींगस में सडक़ हादसे में मासूम की मौत

Accident News: रींगस में सडक़ हादसे में मासूम की मौत

रींगस. खाटूश्यामजी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गुरुवार देर शाम खाटूश्यामजी सडक़ मार्ग पर शिव मंदिर के पास यू टर्न ले रही जीप से कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार 13 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई व दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया। पुलिस के अनुसार लालास, गंगरार जिला चितौडग़ढ़ निवासी ललित सिंह निजी कार में परिवार सहित खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आया था। खाटूश्यामजी से दर्शन के बाद लौटते समय रींगस शिव मंदिर के पास यूटर्न ले रही जीप से कार टकरा गई। हादसे में ललित के 13 माह के पुत्र हुकुम राज सिंह की मौत हो गई। हादसे में ललित सिंह व एक अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। मृतक के परिजनों की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहने पर पुलिस ने शव बिना पोस्टमार्टम परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि ललित सिंह के शादी के 13 साल बाद पुत्र का जन्म हुआ था। मुराद पूरी होने के बाद धोक लगाने के लिए परिवार सहित खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आए थे। कार में हुकुम राज की मां गुड्डी कंवर, नानी व दो मौसी सहित अन्य परिजन सवार थे। परिजन मृत बच्चे के साथ चितौडग़ढ़ रवाना हो गए।