21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाचार: मतदान की शपथ लेने के साथ मिलेगा ई-प्रमाण पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया अभियान शुभारंभपहले दिन डिजिटल प्रमाण पत्र लेने में लक्ष्मणगढ़ के मतदाता आगेसीकर ने एक दिन में छोड़ा बीकानेर को पीछे

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Sep 10, 2023

CG Election : चुनाव के लिए अफसरों की रणनीति तैयार, आयोग ने पुलिस कर्मियों को दिए ये आदेश

CG Election : चुनाव के लिए अफसरों की रणनीति तैयार, आयोग ने पुलिस कर्मियों को दिए ये आदेश

विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। अब जिला निर्वाचन विभाग ने स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जोड़ने के लिए ई-प्रमाण पत्र की पहल शुरू की है। इसके तहत मतदान करने का ऑनलाइन संकल्प लेकर मतदाता जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त ई-प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने शनिवार को इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले के स्वीप शुभंकर का लोकार्पण भी किया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने ज़िले के निर्वाचन संबंधित कार्यक्रमों व पत्राचार में स्वीप शुभांकर का प्रयोग अनिवार्य करने के निर्देश दिए है। वीसी के जरिए ग्राम पंचायत, समिति तथा उपखंड स्तर पर जुड़कर कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए यह पहल की है। इसके अनुसार कोई भी मतदाता http://zilasikar.in/ साइट पर क्लिक करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ले सकता है। शपथ सबमिट करते ही प्रमाण पत्र स्वत: ही जारी हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदान करने की शपथ को जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा। स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनसीसी स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों, मनरेगा श्रमिकों, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्मिकों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं, राशन डीलर सहित विभिन्न कार्मिकों और आमजन के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। इस दौरान इस दौरान अपर जिला कलेक्टर राकेश कुमार व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

ऐसे मिलेगा ई-प्रमाण पत्र
साइट पर ई-संकल्प प्रमाण पत्र के लिए क्लिक करना होगा। दूसरे चरण में नाम और विधानसभा क्षेत्र का नाम और मोबाइल नंबर लिखकर सबमिट करना होगा। इसके साथ ही प्रमाण पत्र जनरेट हो जाएगा। जिले के स्वीप शुभांकर का निर्माण तथा ई संकल्प वेबसाइट के लिए के लिए तकनीकी मार्गदर्शन ऐप स्पेशलिस्ट डिजिटल जोड़ी सुरेश कुमार ओला तथा सुरेंद्र तेतरवाल ने किया है।

सीकर ने बीकानेर को एक दिन में पीछे छोड़ा
बीकानेर जिले ने भी पिछले महीने इस तरह की पहल की थी। बीकानेर जिले में लगभग एक महीने में ई-प्रमाण पत्र लेने वालों का आंकड़ा 33 हजार पहुंचा था। वहीं सीकर जिले मतदाताओं ने पहले ही दिन बीकानेर जिले को पीछे छोड़ दिया। पहले दिन सीकर खंडेला विधानसभा के 5788, दांतारामगढ़ विधानसभा के 5718, धोद के 5118, नीमकाथाना के 4529, फतेहपुर के 2714, लक्ष्मणगढ़ के 5614, सीकर के 3663 व श्रीमाधोपुर के 3863मतदाताओं ने ई-प्रमाण पत्र डाउलोड किया।

इनका कहना है
मतदाताओं को जागरुक करने के लिए नवाचार किया है। पहले ही दिन सीकर जिले के 50 हजार से अधिक मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने का संकल्प लिया है। इस अभियान से जिले के सभी मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
सौरभ स्वामी, जिला कलक्टर, सीकर