
सीकर. यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुसीबत खुद राह से हट जाती है। यह साबित कर दिखाया है बगड़ी निवासी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने। शेखावत दो साल में आठ इंटरनेशनल ट्रायल में शामिल होकर दमखम आजमा चुके है। दिल्ली में 11 से 13 जनवरी तक हुई इंटरनेशनल ट्रायल में शेखावत का स्कोर 600 में से 566 अंकों का रहा।
किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जितेन्द्र तीन साल पहले तक शूटिंग के बारे में कुछ नहीं जानते थे। लेकिन कॉलेज के दौरान शूटिंग में अपना कॅरियर बनाने की जिद ने उनको इस खेल के मैदान में उतार दिया। लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति ने राह में मुसीबत खड़ी कर दी। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
शूटिंग में मदद...
परिवार की स्थिति कमजोर होने के कारण ताऊ के बेटे वीरेंद्र सिंह ने काफी मदद की। उन्होंने ही इन्हें सीकर स्थित शूटिंग रैंज के बारे में बताया। शूटिंग रैंज में प्रवेश लेने के बाद कॉलेज का फाइनल ईयर की भी पढ़ाई की। शूटिंग में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उनकी फीस में एक हजार रुपए की छूट व प्रशिक्षण का समय बढ़ाया गया। राष्ट्रीय निशानेबाज दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रायल में हमेशा छह सौ में से 560 के ऊपर अंक अर्जित किए हैं।
आठ इंटरनेशनल ट्रायल्स का सफर
इंटननेशनल ट्रायल्र्स की शुरूआत पुणे से हुई। दिसंबर 2016 में पहला 60 वां नेशनल खेला। इस नेशनल में इंटर नेशनल ट्रायल्र्स के लिए जितेंद्र का चयन हुआ। उसने पहला ट्रायल जनवरी 2017 में तथा दूसरे इंटरनेशनल ट्रायल 600 में से 564 अंक बनाए। उसके बाद दिल्ली में सितंबर 2017 में तीसरा व चौथा ट्रायल तथा अक्टूंबर, नवंबर पांचवां व छठा ट्रायल दिया। 2017 में ही 61 वां नेशनल केरला में हुआ। उसमें चयनित होकर 11 से 13 जनवरी तक दिल्ली में दो ट्रायल दिए। इस इंटर नेशनल ट्रायल्र्स का स्कोर 600 में से 566 अंको का रहा।
Published on:
19 Jan 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
