31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5वीं पास शातिर चोर ट्रेन व बसों से आकर सूने मकानों की रेकी कर स्टेशन पर रुकते, रात को देते वारदात को अंजाम

Interstate Thief Gang Exposed by Sikar Police : अंतरराज्यीय गिरोह के पाचवीं पास चार शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा है। अधिकतर गिरोह में शामिल लोग अनपढ़ है।

3 min read
Google source verification
5वीं पास शातिर चोर ट्रेन व बसों से आकर सूने मकानों की रेकी कर स्टेशन पर रुकते, रात को देते वारदात को अंजाम

5वीं पास शातिर चोर ट्रेन व बसों से आकर सूने मकानों की रेकी कर स्टेशन पर रुकते, रात को देते वारदात को अंजाम

सीकर.

Interstate Thief Gang Exposed by Sikar Police : अंतरराज्यीय गिरोह के पाचवीं पास चार शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा है। अधिकतर गिरोह में शामिल लोग अनपढ़ है। ये ट्रेनों और बसों से शहर में आते है। स्टेशन पर ही रुक जाते हैं। दिन में घूमकर सूने मकानों को तलाश करते हैं। वापस स्टेशन पर ही आकर बैठ जाते हैं। शाम को दोबारा से उन्हीें मकानों को चेक कर रात को 1 बजे चोरी की वारदात को अंजाम ( Theft in Houses ) देते हैं।


एएसपी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि राजीव पुत्र रामआसरे निवासी टिमरुआ, फरुखाबाद, विक्की उर्फ ईश्वर दयाल पुत्र राम अवतार निवासी टिमरुआ, फरुखाबाद, ननकू उर्फ शिवपाल पुत्र वीरेंद्र निवासी टिमरुआ, फरुखाबाद व दीपू पुत्र रामेश्वर निवासी टिमरुआ फरुखाबाद के रहने वाले हैं। चारों को नोएड़ा से गिरफ्तार किया गया है। चारों से चोरी की वारदातों और चोरी के माल के बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरियों की रोकथाम और चोरों को पकडऩे के लिए डीएसपी सौरव तिवाड़ी के सुपरविजन में उद्योगनगर थानाधिकारी वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

Crime in Sikar : शहर में हुई चोरियों में अधिकतर सीसीटीवी फुटेज में एक ही गिरोह के लोग दिखाई दे रहे थे। मोबाइल और अन्य सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आनंदनगर में 15 अगस्त की रात को छगनलाल सोनी, नीरु खरे व चिन्मय शर्मा के रिहायशी मकानों में चोरों ने चोरी की। इनके घरों से काफी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस ने शुरू जांच की।

Read More :

किराए के मकान में स्प्रिट मिलाकर बनाते शराब, महंगे ब्रांडों की बोतलों में सील पैक कर बेचते


इन वारदातों का हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान चोरों ने करीब 50 से अधिक चोरी की वारदातें कबूल की है। चोरों ने मध्यप्रदेश जबलपुर के शक्तिनगर व धनवंतरीनगर में 10-12 चोरी, चूरु रेल्वे स्टेशन के पास 5 चोरी, सादुलपुर चूरु में रेलवे स्टेशन के पास कालोनियों में 5 वारदात, रतनगढ़ चूरु में 3 चोरी, झुंझुनूं में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के पास 4 चोरी, नवलगढ़ में 8 चोरी, हनुमानगढ़ में 4 चोरी, जोधपुर में 3 चोरी के अलावा सीकर में 4 चोरी, नीमकाथाना में 1 व फतेहपुर में भी 1 वारदात करना कबूल किया है।


चेहरे को रुमाल से छुपा कर करते है रेकी
जांच के दौरान पता लगा कि ट्रेनों व बसों के जरिए शहरों में जाते है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास की कालोनियों में चोरी करते हैं। शहर में चेहरे को रुमाल से छुपाकर दिन में पैदल ही घूमते है। इसके बाद सूने मकानों की तलाश करते हैं। शाम को दोबारा से घूमते हैं। तब रात के समय में चोरी की वारदातें करते हैं। चोरी के दौरान किचन में रखे काजू-बादाम भी खा जाते हैं।

Read More :

वारदात के बाद बैखोफ होकर रोडवेज में करते सफर, राजस्थान सहित कई राज्यों में था नेटवर्क

गली-गली में सीसीटीवी खंगाले
एएसपी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद गली-गली में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। चोरों के आने-जाने का रुट देखा गया। उन्होंने बताया कि लगभगत सभी चोरियों में एक से ही युवक दिखाई दे रहे थे। पता लगा कि दिल्ली व नोएड़ा के गिरोह वारदातें कर रहे है। बाद में थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई बृजेश सिंह तंवर, कंचन, हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल कर्मवीर, नेमीचंद, विकास कुमार, दुर्गाराम को चोरों को पकडऩे के लिए लगाया गया।


मास्टरमाइंड अमर व राजीव रकम का बंटवारा करते
गिरोह का मास्टरमाइंड अमर सिंह है। उसने अधिकतर चोरियां राजीव के साथ मिलकर की है। दोनों मिलकर नए-नए युवकों को गिरोह में शामिल करते है। चोरी की वारदातों के बाद नोएडा में ही ले जाकर बेच देते हैं। नोएड़ा के सेक्टर 63 में ही चोरी की वारदातों के लिए अलग से दो मंजिल का किराए का मकान ले रखा है। वहां पर मकान मालिक को इन्होंने बोला रखा है कि हरियाणा में बन रही बिल्डिग़ में कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। वहीं पर ही अक्सर काम करने जाते हैं। राजीव 5वीं पास है और पूरे गिरोह को अमर सिंह के साथ मिलकर आपरेट करता है। शराब की लत के कारण चोरी करने लगा। विक्की भी 5वीं पास है। 10 साल पहले दिल्ली के नागलोई में चोरी करते पकड़ा गया था। शादी के बाद चोरी करने लगा। ननकेऊ ने भी अमर सिंह के साथ 10 साल पहले चोरी शुरु की। दीपू झुंझुनूं में ईंट भटटों पर पंद्रह सौ रुपए में काम करता है और अनपढ़ है। नवलगढ़ में अप्रैल से जुलाई तक करीब 10 चोरी की वारदातों में शामिल रहा है।

Story Loader