15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारों का नौकरी से नहीं ‘साक्षात्कार’

परीक्षा हुई, परिणाम आया लेकिन साक्षात्कार नहीं-प्रदेश में पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती दो वर्ष से अटकी है भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Ashish Joshi

Jul 07, 2021

बेरोजगारों का नौकरी से नहीं ‘साक्षात्कार’

बेरोजगारों का नौकरी से नहीं ‘साक्षात्कार’

सीकर. सरकारी विभागों में नई भर्ती के जरिए रिक्त पदों को भरने की कवायद चल रही है वहीं प्रदेश में पिछले दो साल से पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया लम्बित है। जबकि राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस भर्ती की परीक्षा भी हो गया और परिणाम भी जारी कर दिया गया। इस संबंध में इस संबंध में अनुसूचित जाति पशु चिकित्सक संघ राजस्थान ने मुख्यमंत्री, पशुपालन मंत्रभ् सहित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर लम्बित भर्ती प्रक्रिया को पूरी करवाने और पशुपालन विभाग की ओर से की जाने वाली पशु चिकित्सा अधिकारियों की यूटीबी भर्ती निरस्त करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष डा वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस भर्ती आरपीएसी की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के कारण साक्षात्कार नहीं हो रहे हैं जबकि पशुपालन विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया में देरी का कारण मानते हुए तीन सौ पदों पर यूटीबी बेसिस पर भर्ती करने के लिए विज्ञप्ति जारी कर चुका है। आरक्षित बेरोजगारों के हितों को देखते हुए इस मामले लम्बित भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए या यूटीबी भर्ती में भी नियमानुसार आरक्षित पद रखे जाए।