26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराणा के दुकानदार का ये बेटा कभी होटल में था वेटर, अब आईपीएल में कमाएगा 85 लाख रुपए

IPL-11 : झुंझुनूं जिले के गांव चूड़ी अजीतगढ़ का कुलवंत खेजरोलिया को आईपीएल 2018 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ( RCB ) ने 85 लाख में खरीदा है।

2 min read
Google source verification
Kulwant khejroliya

Kulwant khejroliya

सीकर.

आईपीएल 2018 के खिलाडिय़ों की नीलामी के बाद कई खिलाडिय़ों के संघर्ष कहानियां सुर्खियों में है। ऐसी ही कहानी इस खिलाड़ी की भी है। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी के पिता किराणा की दुकानदार संभालते हैं जबकि यह खुद कभी होटल में वोटर हुआ करता था, मगर वर्तमान में यह आईपीएल का चमकता सितारा है। हम बात कर रहे हैं हाल ही आईपीएल 2018 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर द्वारा 85 लाख रुपए खरीदे गए गेंदबाज कुलवंत सिंह खेजरोलिया की।

जानिए कौन है आईपीएल खिलाड़ी कुलवंत खेजरोलिया

-कुलवंत सिंह राजस्थान के झुंझुनूं जिले के छोटे से गांव चूड़ी अजीतगढ़ के रहने वाले हैं।
-पिता शंकर सिंह की गांव में ही किराणा की दुकान है। माता सरोज कंवर गृहणि हैं।
-कुलवंत ने दिल्ली लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में कोच संजय भारद्वाज से प्रशिक्षण लिया।
-बीकॉम तक पढ़े-लिखे कुछ साल पहले कुलवंत गोवा के एक होटल में वेटर का काम करते थे।
-ये होटल इनके दोस्त का ही थी। इसलिए नौकरी करने में दिक्कत नहीं हुई।
-इसके बाद गोवा छोड़कर दिल्ली आ गए और क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया।
-कुलवंत बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। गांव के जोहड़ खूूब क्रिकेट खेला करते थे।
-पिता शंकर लाल चाहते थे कि बेटा क्रिकेट छोड़कर नौकरी करें।
-पिता की सलाह पर कुलवंत ने दो-तीन सेना भर्ती रैली में भी हिस्सा लिया, मगर चयन नहीं हुआ।


कुलवंत खेजरोलिया की पढ़ाई


गांव चूड़ी अजीतगढ़ के शंकर लाल व सरोज देवी के घर जन्म 13 मार्च 1992 को कुलवंत का जन्म हुआ। 10वीं तक की गांव के सरकारी स्कूल में हुई। 11वीं व 12वीं मंडावा के स्कूल और मुकुंदगढ़ के कानोडिय़ा कॉलेज से बीकॉम किया।


सालभर में बढ़ी आठ गुना प्राइज


क्रिकेट की दीवानगी के चलते कुलवंत के ख्वाब पूरे हो रहे हैं। दिल्ली में प्रशिक्षण लेने के बाद दिल्ली रणजी में मौका मिला और फिर आईपीएल में जगह बनाई। आईपीएल 2017 में मुम्बई ने दस लाख रुपए में खरीदा। सालभर में ही कुलवंत की प्राइज आठ गुना बढ़कर 85 लाख रुपए हो गया। आईपीएल 2018 में कुलवंत रॉयल चैलेंजर बंगलूरू की ओर से गेंदबाजी करेंगे। कुलवंत 140 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं।