23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर की इस स्कूल के बच्चों को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए IPL -2018 मैच देखने का मिला मौका

उन्होंने बताया कि टॉपर विद्यार्थियों को पिछले वर्ष भी मोहाली में दिखाया था।

2 min read
Google source verification
IPL 2018

ipl match in jaipur

सीकर. सबलपुरा स्थित एसबीएस शिक्षण समूह के विद्यार्थियों ने बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए आईपीएल मैच का लुत्फ लिया। संस्था निदेशक विजेन्द्र पचार ने बताया कि सीबीएसई स्कूल, क्रिकेट एकेडमी, कॉलेज, हिन्दी मीडियम स्कूल, पॉलीटेक्निक व आईटीआई सहित अन्य संकाय के टॉपर विद्यार्थियों ने मैच का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि टॉपर विद्यार्थियों को पिछले वर्ष भी मोहाली में दिखाया था। इस दौरान कोच रसीद मुल्तानी, सफी मोहम्मद, मुस्ताक खान, सतपाल कुल्हरी व रामस्वरूप दूधवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

लक्ष्मणगढ़ हुआ सम्मानित
लक्ष्मणगढ़. पंचायती राज विभाग की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के मामले में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति ने शानदार काम करते हुए पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की प्रधान उर्मिला निठारवाल व विकास अधिकारी सुनील ढाका को बुधवार को जयपुर के रविन्द्र रंगमंच में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी तथा विभाग के उच्चधिकारियों ने उक्त अवार्ड देकर सम्मानित किया। पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ की इस उपलब्धि पर लोगों ने
बधाई दी है।

खंडेला में नीलगाय के आने से घबराए लोग
खंडेला. जंगल से नील गाय के कस्बे में आने से लोग भयभीत हैं। नील गाय के कस्बे में आने की सूचना पुलिस व वन विभाग दी गई। थानाधिकारी रामकिशोर मय जाप्ता तथा वन विभाग के वनपाल विनोदकुमार, वनरक्षक जूगराज, मदनलाल आदि की टीम मौके पर पहुंची और नील गाय को वापस जंगल की ओर भेजा। बुधवार को वार्ड 19 के एक मकान में नील गाय के आ जाने से कस्बे में हडक़ंप मच गया। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने खंडेला वन विभाग को इस की सूचना दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नीलगाय को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन 1 घंटे के बाद टीम ने नील गाय को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया।