29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्करों की कडिय़ां जोडऩे में जुटा एसटीआर

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुए बाघ के शिकार मामले में दिल्ली से गिरफ्तार तिब्बती नागरिक जे. तमांग के स्थानीय संपर्क तलाशे जा रहे हैं। चीन के तस्कर को बाघ की हड्डियां बेचने का आरोप स्वीकार कर चुके तमांग से स्थानीय शिकारी झूलन, यूनुस और फारुख से संपर्क की कंडिय़ां जोडऩे की कोशिश हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Nov 01, 2015

सोहागपुर-
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुए बाघ के शिकार मामले में दिल्ली से गिरफ्तार तिब्बती नागरिक जे. तमांग के स्थानीय संपर्क तलाशे जा रहे हैं। चीन के तस्कर को बाघ की हड्डियां बेचने का आरोप स्वीकार कर चुके तमांग से स्थानीय शिकारी झूलन, यूनुस और फारुख से संपर्क की कंडिय़ां जोडऩे की कोशिश हो रही है। शनिवार को दिनभर एसटीआर और एसटीएफ अधिकारियों ने तमांग से मढ़ई में पूछताछ की लेकिन वे तमांग से ज्यादा कुछ उगलवा नहीं पाए।

तमांग के स्थानीय स्तर पर इटारसी, शाहपुर में किससे संपर्क हैं। यह जानने के लिए वनाधिकारियों ने पूछताछ में काफी मशक्कत की लेकिन उन्हें कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगे। तमांग ने शुक्रवार को इटारसी निवासी शेख यूनूस से एक वर्ष पूर्व बाघ की हड्डियां खरीदना स्वीकार किया था। जांच की दिशा अब बाघ शिकार मामले के तीन मुख्य आरोपी झूलन, शेख यूनूस एवं फारुख के सपंर्कों पर टिक गई है।

एक से अधिक शिकार

तमांग ने यह स्वीकारा है कि उसने गत वर्ष यूनुस से बाघ की हड्डियां खरीदी थीं। उससे संकेत मिल रहे हैं कि पहले भी एसटीआर क्षेत्र में बाघ का शिकार हुआ होगा। क्योंकि सांकई के जिन आरोपियों ने एसटीआर में बाघ को मारने की बात स्वीकारी है, वह घटना फरवरी 2015 की बताई जा रही है। जबकि तमांग को यूनुस से हड्डी खरीदे एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है। तमांग की इस स्वीकारोक्ति के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं, क्योंकि इससे पार्क क्षेत्र में एक से अधिक शिकार की बात खुल सकती है।

23 आरोपियों को जमानत

बाघ के शिकार मामले में तमांग से पहले पकड़े गए 23 आरोपियों की जमानत हो गई है। गुरुवार को इश्नोर, हरिदास, छोटेवीर तथा रामपाल की जमानत हुई है, इसके पूर्व 19 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। सभी जमानतों में सबसे अधिक चर्चित झूलन की रही।