30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: ‘मन की शुद्धता के लिए पवित्र जीवन बिताना जरूरी’

नीमकाथाना. विश्व को शांति और अहिंसा का उपदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध की जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने महात्मा बुद्ध के जीवन-दर्शन के बारे में अपने विचार रखे।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

May 06, 2023

Video: ‘मन की शुद्धता के लिए पवित्र जीवन बिताना जरूरी’

Video: ‘मन की शुद्धता के लिए पवित्र जीवन बिताना जरूरी’

नीमकाथाना. विश्व को शांति और अहिंसा का उपदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध की जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने महात्मा बुद्ध के जीवन-दर्शन के बारे में अपने विचार रखे। अजाक जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने महात्मा बुद्ध के उपदेशों के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ देवी प्रसाद वर्मा ने बताया कि तथागत बुद्ध के विचारों और उपदेशों को अपनाकर जीवन को सरल और सहज बनाया जा सकता है। निर्मला देवी ने व्यक्ति को अपने आप बदलने पर और बुद्ध के विचारों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। पूर्व सीबीओ कालूराम रछोया ने महिलाओं को जागरूक करने पर अपने विचार रखे। इसी कड़ी में राजेश बॉयल ने भी महात्मा बुद्ध के जीवन-दर्शन पर विचार रखते हुए कहा कि सामाजिक समानता बहुत जरूरी है और इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष हरफूल मरोड़िया, राजकुमार सिर्वा, दीपक कुमार, सुभाष कलावत, सुल्ताना राम, प्रोफेसर बलवीर सिंह अभय, प्रहलाद सेवलिया, नेकीराम सहित बच्चों ने भी भाग लिया।

श्रीमाधोपुर . डॉ अंबेडकर जन जागृति संस्थान के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को इंदिरा विश्राम भवन में बुद्ध पूर्णिमा पर बुद्ध जयंती मनाई। संस्था के अध्यक्ष भोजराज वर्मा ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की जयंती का प्रतीक है। उत्तम वर्मा ने कहा कि राजा सिद्धार्थ गौतम के जरिए बौद्ध धर्म की नींव रखी गई थी। भगवान बुद्ध ने कहा था कि केवल मांस खानेवाला ही अपवित्र नहीं होता, बल्कि क्रोध, व्यभिचार, छल, कपट, ईर्ष्या और दूसरों की निंदा भी इंसान को अपवित्र बनाती है। मन की शुद्धता के लिए पवित्र जीवन बिताना जरूरी है। इस मौके पर महेश प्रताप सामरिया, आशीष बर्रा, वेद प्रकाश बरोलिया, राजाराम मीणा, धर्मपाल वर्मा, दिनेश वर्मा, मुकेश वर्मा आदि थे।

पलसाना. कस्बे में शुक्रवार को अम्बेडकर नवयुवक सेवा समिति पलसाना की ओर से रामदेवजी मंदिर धुणा पर विश्व को प्रज्ञा, शील, करुणा, अहिंसा, शांति, बन्धुत्व का मार्ग दिखाने वाले, वैज्ञानिक दृष्टिकोण व विचारों के द्वारा अपने अनन्त ज्ञान को सम्पूर्ण संसार में फैलाने वाले करुणा के सागर गोतम बुद्ध का जन्मोत्सव मनाया गया। समिति अध्यक्ष प्रहलाद जोया ने बताया कि इस दौरान गौतम बुद्ध के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही गौतम बुध की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कही गई। इस दौरान प्रहलाद जोया, बंशीलाल कटारिया, परमेश्वर पंवार, बजरंग पंवार, सुरेश सांखला, गोतम कादिया, यशवंश किलानियां, सुनिल सोलेरा, मुकेश ढ़ेनवाल, लक्ष्मण पंवार आदि थे।

खंडेला. पूर्णिमा पर शुक्रवार को गुरु गोरखनाथ महाराज के प्रगटन दिवस पर नाथ समाज ने कस्बे में शोभायात्रा निकाला और भंडारा किया। नाथ समाज के जिलाध्यक्ष श्रीरामनाथ योगी ने बताया कि समाज के लोगों ने गुरु महाराज की प्रतिमा का बैंड बाजे के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों चौपाटी, चौपड़ बाजार, बस स्टैंड, बाईपास, घाटेश्वर होते हुए श्रीनाथ आश्रम तक शोभायात्रा निकाली। इसके बाद भंडारा किया। शोभायात्रा में नाथ समाज के संत महात्मा, श्रीनाथ आश्रम के जयराम योगी, समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद योगी, कांग्रेसी नेता सुभाष मील, ओपी यादव आदि थे।