
Jago janmat yatra 2018 in neemkathana sikar
-मनुहार पैराडाइज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
-पानी,बिजली सहित विकास के उठे कई मुद्दें
नीमकाथाना.राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा 2018 रविवार को सीकर पहुंची। सुबह खंडेला, श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से होते हुए शाम 4 बजे नीमकाथाना के मनुहार पैराडाइज पहुंची। वहां पर लोगों से फेक न्यूज पर चर्चा हुई। फेक न्यूज पर उदाहरण सहित लोगों ने चर्चा की। सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही फेक न्यूज को फारवर्ड नहीं करने की अपील की गई।
जागो जनमत यात्रा 2018 में क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर बात की गई। जिसमें कई समस्याएं निकलकर सामने आई। इस दौरान पानी की समस्या, नीमकाथाना जिला नहीं बनने, टूटी सडक़े सहित अन्य कई समस्या छाई रहीं।
अंत में उपखण्ड अधिकारी नरेश सिंह तंवर ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद पत्रिका का संकल्प कार्यक्रम हुआ। जिसमें लोगों ने ईमानदार,साफ छवि व निष्पक्षता से मतदान करने का संकल्प लिया। जिसमें तहसीलदार रेखा यादव, सीडीपीओ संजय चेतानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Published on:
11 Nov 2018 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
