सीकर. जैन धर्म के तीर्थस्थल सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के विरोध में जैन समाज ने आज शहर में मौन जुलूस निकाला। जाट बाजार स्थित दीवानजी की नसियां से शुरू हुआ जुलूस स्टेशन रोड व कल्याण सक्रिल होते हुए कलेक्ट्रेट निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और झारखंड सरकार के नाम एडीएम रतन कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित नहीं कर उसे संरक्षित करने की मांग रखी गई। दौरान संयोजक गजेन्द्र ठोलिया, महेश बड़जात्या, विवेक पाटोदी सहित कई लोग मौजूद रहे।