
pm modi bathing
सीकर.
सात जुलाई 2018 को जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा से पहले राजस्थान सरकार विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के नहलाने के इंतजाम में जुटी है। इसके लिए राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों के लाभार्थी जयपुर के लिए एक दिन पहले चलेंगे उनके रास्ते में नहलाने का इंतजाम संबंधित जिला प्रशासन करेगा।
इस आदेश के राजस्थान के जिला कलक्टरों की मुसीबत बढ़ गई है। क्योंकि कई जिलों में कई मार्गों पर काफी कम होटल, धर्मशाला व स्कूल हैं। ऐसे में वह अस्थाई इंतजामों की तैयारी में जुए हैं। एक साथ सैकड़ों वाहनों की पार्किंग कराना भी बड़ी चुनौती बन गया है।
सीकर से 15 हजार लाभार्थियों के इंतजाम
सीकर जिला प्रशासन को 15 हजार लाभार्थियों के ठहरने व नहाने के इंतजाम करने का लक्ष्य दिया है, क्योंकि बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के लाभार्थी 06 जुलाई 2018 की शाम को ही रवाना हो जाएंगे। ऐसे में सरकार जयपुर पहुंचने से पहले उनके नहाने के इंतजाम कराना चाहता था। इसलिए सीकर जिला प्रशासन को यह जिम्मेदारी दी है। जिला प्रशासन ने इन जिलों के लाभार्थियों के लिए तीन निजी महाविद्यालय, 50 से अधिक धर्मशाला व होटलों के इंतजाम किए है।
200 से ज्यादा बस जाएंगी सीकर से
जिले से 200 से अधिक बसे लाभार्थी सम्मेलन के लिए जाएंगे। सभी विभागों के अधिकारी 12 योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क करने में जुटे है।
बॉर्डर पर चैक पोस्ट
चुनावी सभाओं की तरह सरकार ने जिला कलक्टरों को बॉर्ड पर वाहनों और लाभार्थियों की संख्या की हकीकत जानने के निर्देश दिए है। जिन ब्लॉकों से लाभार्थियों की संख्या कम रहेगी वहां जिम्मेदार कार्रवाई भी हो सकती है।
उधर लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने कलक्ट्रेट परिसर में सात जुलाई तक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घंटे संचालित होगा। उधर जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों को सभास्थल तक पहुंचाने एवं भोजन, पानी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी।
जिलाध्यक्ष की अगुवाई में बांटे कार्ड
सीकर. पीएम की सात जुलाई को होने वाली बैठक के लिए जनप्रतिनिधि पूरी ताकत से भीड़ जुटाने में लगे है। सीकर जिले में भाजपा ने नवाचार करते हुए शादी के कार्ड की तरह पीएम की सभा के कार्ड छपवाए है।
बुधवार को जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया की अगुवाई में लक्ष्मणगढ़ के बलारा समेत विभिन्न मंडलों में कार्ड बांटे। इस दौरान उन्होंने पीएम की सभा में आने का संकल्प भी दिलाया। शहर भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, महामन्त्री बाबूलाल बागड़ी, महामन्त्री महेंद्र कुमार जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष हरि प्रसाद पुजारी, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य विष्णु भूत मंचासीन ने संबोधित किया।
Updated on:
05 Jul 2018 01:32 pm
Published on:
05 Jul 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
