13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर एकेडमी और हनुमानगढ़ ने जीता खिताबी मुकाबला

तीन दिवसीय 37 वीं यूथ राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ और बालक वर्ग में जैसलमेर एकेडमी की टीम बनी सिरमौर, मेजबान सीकर की बेटियां रही तीसरे पायदान पर

4 min read
Google source verification
जैसलमेर एकेडमी और हनुमानगढ़ ने जीता खिताबी मुकाबला

जैसलमेर एकेडमी और हनुमानगढ़ ने जीता खिताबी मुकाबला

37वीं यूथ राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सोमवार को खिताबी मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ और बालक वर्ग में जैसलमेर एकेडमी टीम सिरमौर बनी। हनुमानगढ़ ने जयपुर की टीम को 52-46 और जैसलमेर एकेडमी ने जोधपुर की टीम को 71-63 के अंतर से करारी शिकस्त दी। सीकर की बेटियों को प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर संतोष करना पड़ा। सीकर ने बालिका वर्ग के हार्ड लाइन मैच में नागौर को 65-43 के अंतर से हराया। इधर, बालक वर्ग के हार्ड लाइन मैच में झुंझुनूं ने जयपुर को 78-64 के अंतर से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला जैसलमेर एकेडमी और जोधपुर के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। एक-एक अंक के साथ समीकरण बदलते रहे। आखिर में जैसलमेर एकेडमी ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करते जीत हासिल कर ली। सोमवार सुबह बालिका वर्ग में विजेता हनुमानगढ़ की टीम ने सेमीफाइनल में नागौर और जयपुर ने सीकर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में विजेता जैसलमेर एकेडमी की टीम ने सेमीफाइनल में जयपुर और जोधपुर ने झुंझुनूं की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में जयपुर और झुंझुनूं की टीमों को हराया।

अतिथियों ने बढ़ाया हौसला, हार से भी लें सबक
शाम को प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान हुआ। समारोह की अध्यक्षता विद्या भारती शिक्षण समूह के निदेशक डॉ. बलवंत सिंह चिराना ने की। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, राजस्थान पत्रिका सीकर संस्करण के संपादकीय प्रभारी विनोद सिंह चौहान, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, भाजपा नेता बाबूसिंह बाजौर, सेवानिवृत्त अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, कैलाश यादव, आरबीए के चेयरमैन विक्रम सिंह शेखावत, अध्यक्ष अजीत सिंह, सचिव देवेंद्र सिंह, डॉ रामदेव, सीए मुकेश खेदड़, विजयपाल खीचड़, सरपंच विक्रम सिंह शेखावत, प्रोफेसर मानसिंह शेखावत, करणी राम पूनिया, आमीन खां, जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष करण सिंह शेखावत एवं सचिव मोहम्मद अयूब खान, आयोजन सचिव महेंद्र बगडिया सहित कई लोग मौजूद रहे। मंच संचालन राजवीर सिंह शेखावत ने किया। वक्ताओं ने कहा कि हार-जीत सिक्के के दो पहलू है। इसलिए हार से सबक लेना चाहिए।

प्रतियोगिता में यह चमके खिलाड़ी
बालक वर्ग में जैसलमेर एकेडमी से चेस्ट नंबर 10 खिलाड़ी अनुराग सिंह शेखावत और बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ टीम से चेस्ट नंबर सात खिलाड़ी प्रियंका को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला। इन खिलाडियों को पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल पिलानियां ने सम्मानित किया। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद इलियास दोंनो खिलाडियों को नगद पुरस्कार दिया। बालक वर्ग में मैच में जोधपुर टीम से चेस्ट नंबर 8 खिलाड़ी ने टीम के लिए खेल में अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके लिए खिलाड़ी को डॉ. रामदेव सिंह ने नगद पुरस्कार दिया। जोधपुर टीम ने शुरूआत में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जैसलमेर एकेडमी के खिलाडिय़ों के पसीने ला दिए। लेकिन कुछ समय बाद जोधपुर टीम से चेस्ट नंबर 8 खिलाड़ी के पैर में दर्द होने मैच को रूख ही पलट गया।

सीकर के खिलाड़ी फेल अच्छे की उम्मीद
प्रतियोगिता में सीकर के खिलाड़ी खिताबी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सके। हालांकि बेटियां तीसरे पायदान पर रही। सीकर के खिलाडिय़ों ने और मेहनत के दम पर भविष्य में अच्छे प्रदर्शन का संकल्प भी लिया।

पिता सब्जी का चलाते ठेला बेटी ने जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब
37 वीं राज्य स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की विजेता टीम हनुमानगढ़ से चेस्ट नंबर 7 खिलाड़ी प्रियंका ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता है। प्रियंका पांच साल से एकेडमी में तैयारी कर रही है। एकेडमी में सुबह शाम चार-चार घंटे की रेगूलर प्रशिक्षण एवं कोच विकास अग्रवाल के अच्छे मार्गदर्शन के दम पर ही टीम ने इस मुकाम को हासिल किया हैं। प्रियंका ने कहा कि एकेडमी में इतनी पाबंदी है कि त्यौहार पर भी कई बार अवकाश नहीं मिलता। प्रियंका के पिता रामचंद्र पाल बाजार में सब्जी का ठेला लगाते है। बास्केटबॉल के अलावा प्रियंका पढ़ाई में भी बहुत तेज हैं। 10 वीं कक्षा में प्रियंका ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गार्गी पुरस्कार जीता। वर्तमान समय में प्रियंका हनुमानगढ़ टाउन में िस्थत बीएम गर्ल्स सीनियर सैंकडरी स्कूल से कक्षा 12 में अध्ययनरत हैं। वर्ष 2019 के उडीसा में आयोजित सब जूनियर नेशनल में हनुमानगढ़ की टीम ने आठवां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा प्रियंका अब तक 10 स्टेट खेल चुकी है, जिसमें से सात में पदक जीते हैं। खेल के बदौलत प्रियंका की पांच साल से स्कूल की फीस भी नहीं लगती। प्रियंका की मां गीता देवी गृहणी, छोटा भाई रविकांत कक्षा तीन में व बहन प्रिया सातवीं कक्षा में अध्ययनरत है। प्रियंका ने कहा सीकर में आकर बहुत अच्छा लगा। तीन दिन रहने व खाने-पीने व बास्केटबॉल कोर्ट पर किसी भी तरीके की कोई असुविधा नहीं हुई।

अनुराग ने जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब
37 वीं राज्य स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग की विजेता टीम जैसलमेर एकेडमी से चेस्ट नंबर 10 खिलाड़ी अनुराग सिंह शेखावत ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता है। अनुराग वर्ष 2018 से एकेडमी में तैयारी कर रहा है। अनुराग ने बताया कि शुरूआत में टीम का स्कोर बहुत कम था। लेकिन बाद में कोच राकेश बिश्नोई ने टीम को हौसला दिलाने के साथ कहा कि अब तो खेलना ही पड़ेगा। टीम के खिलाडियों ने जोश के साथ मेहनत कर जीत हासिल की। जयपुर झोटवाड़ा निवासी अनुराग के पिता विरेंद्र सिंह शेखावत प्रोपट्री डीलर है। वर्तमान में अनुराग सिंह जैसलमेर में अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर सैकंडरी स्कूल से 11 वीं कक्षा अध्ययनरत है। 10 वीं बोर्ड परीक्षा में अनुराग ने 73.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कतर में आयोजित अंडर 16 इंडिया कैंप में प्रवेश हो गया, लेकिन लंबाई कम होने के चलते कैंप से आउट होना पड़ा। इससे पहले वर्ष 2018 में कांगड़ा में अंडर 14 नेशनल में रजत पदक जीता। कटक में आयोजित वर्ष 2019 के नेशनल में भाग लिया। इसके अलावा चार स्टेट में स्वर्ण पदक और एक में रजत पदक जीता हैं। अनुराग की मा शर्मिला कंवर गृहणी, बड़ी बहन अनुश्री शेखावत देहरादून के दून कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही है। अनुराग ने कहा कि सीकर में तीन दिन बहुत अच्छा लगा। खेल ग्राउंड से लेकर रहने व खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थी।

खिलाड़ियों के लिए दिया सहयोग
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों के लिए शिक्षानगरी के भामाशाहों ने दिल खोलकर सहयोग किया। खिलाडियों व कोच के ठहरने की व्यवस्था विद्याभारती स्कूल में की गई। बालक वर्ग की ट्रॉफी साहित्यकार सुमेर सिंह की स्मृति में पुत्र राजवीर सिंह की ओर से तथा बालिका वर्ग की ट्रॉफी उमराव कंवर पत्नी सुमेर सिंह शेखावत की स्मृति में पुत्र वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दी गई। खिलाडियों को पारितोषित गिरवर सिंह शेखावत की स्मृति में पुत्र देवेंद्र सिंह, सूर्यवीर सिंह व रविराज सिंह ने दूजोद क्लब की ओर से भेंट किए। समारोह में बास्केटबॉल टीमों के कोच के सम्मान स्वरूप 45 के करीब ट्रेक शूट की व्यवस्था विशाल पिलानियां ने की। प्रतियोगिता में पूर्व खेल अधिकारी ईश्वर सिंह, भंवर सिंह, गजेंद्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी करणी राम पूनियां, रणजीत सिंह, कामरान खान, भूपेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, विशाल पिलानिया, मोहम्मद शाहीद एवं पूर्व कोच डीआर यादव भी मौजूद रहे।