17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main Result 2018 : कोटा के बाद फिर बजा सीकर का डंका, चारों तरफ जश्न का माहौल

JEE Main Result 2018 : दिनभर के इंतजार के बाद जैसे ही शाम को परिणाम जारी हुआ चारों तरफ जश्न का माहौल हो गया।

2 min read
Google source verification
iit

सीकर.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेइइ-मेंस में इस बार फिर पूरे राज्य में कोटा के बाद सीकर का डंका जमकर बजा। दिनभर के इंतजार के बाद जैसे ही शाम को परिणाम जारी हुआ चारों तरफ जश्न का माहौल हो गया। कहीं रंग गुलाल उडाए गए तो कहीं डीजे की धुन पर पटाखे छोड़े गए। होली व दिवाली दोनों त्योंहारों जैसा जश्न एक साथ देखने को मिला। मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया गया तो केक भी काटे गए।

सोमवार को जेइइ मेंस का स्कोर एवं ऑल इंडिया रैंक घोषित कर दी गई। जेइइ मेन में इस वर्ष 11 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थियां ने भाग लिया था। ऑफ लाइन परीक्षा 8 अप्रेल एवं ऑनलाइन परीक्षा 15-16 अप्रेल को हुई थी। परीक्षा में सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले के करीब बीस हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 112 शहरों में 1621 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में 646814 पुरुष, 266745 महिला और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

आप भी जानिए आगे क्या होगा

पेपर वन में प्राप्त अंकों के आधार पर जेइइ (एडवांस) के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी होगी। रैंक आने के बाद दो लाख 24 हजार विद्यार्थी जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे। मेन्स के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई व राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा। जेइइ एडवांस की परीक्षा 20 मई को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिसके बाद रिजल्ट 10 जून को जारी किया जाएगा। अब एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। ईई मेन परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से किया जाता है, जबकि जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी की ओर से किया जाता है और इसके रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

खूब करवाया इंतजार

जेइइ मेंस के परिणाम ने विद्यार्थियों को खूब इंतजार करवाया। पहले बताया कि दोपहर में परिणाम आएगा। इसके बाद शाम की जानकारी दी गई। आखिर करीब साढ़े छह बजे परिणाम जारी कर दिया गया।


जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर

2.24 लाख करेंगे एडवांस के लिए क्वालिफाई करेंगे
36059 कुल सीटें

10988 आईआईटी
17808 एनआईटी

3343 ट्रिपलआईटी
3920 जीएफटीआई

यूं बढ़ रही मेंस देने वालों की संख्या

वर्ष - विद्यार्थी
2014 - 1344907

2015 - 1292917
2016 - 1207058

2017 - 1220746
2018 - 12.50 लाख


जेईई एडवांस एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जो कि देश की 23 आईआईटी में एडमिशन के लिए लिया जाता है। इस परीक्षा के जरिए आईआईटी के बीटेक कोर्सेज में दाखिला मिलता है। जेईई एडवांस का पैटर्न जेईई मेन जैसा ही होता है लेकिन यह उससे ज्यादा कठिन होता है। जेईई एडवांस्ड के दो पेपर होंगे। पेपर वन और टू के अंकों के आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। एक पेपर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। 21 मई को पहले पेपर की परीक्षा सुबह 9 बजे से और दूसरे पेपर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। दोनों पेपर के प्रश्नों को हल करने के लिए तीन-तीन घंटे मिलेंगे।


DEMO PIC