26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Mains 2024 में सफल हुए ध्रुव श्रीवास्तव ने बताया क्यों नहीं गए कोटा, सीकर में तैयारी कर हासिल किए 99.88 परसेंटाइल अंक

JEE Mains Result 2024: जेईई-मेन 2024 जनवरी रिजल्ट में सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी, प्रिंस के ध्रुव श्रीवास्तव ने कक्षा 12वीं के साथ 99.88 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Kirti Verma

Feb 14, 2024

JEE Mains Result 2024

JEE Mains Result 2024: जेईई-मेन 2024 जनवरी रिजल्ट में सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी, प्रिंस के ध्रुव श्रीवास्तव ने कक्षा 12वीं के साथ 99.88 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। मूलत: रामपुरा, कोटा निवासी ध्रुव के पिता मनीष श्रीवास्तव शिक्षक हैं, माता पूनम श्रीवास्तव गृहिणी हैं। ध्रुव ने कक्षा 8वीं से 10वीं प्रिंस एकेडमी से एवं कक्षा 11वीं व 12वीं पीसीपी फाउंडेशन कोर्स से की है।

यह भी पढ़ें : Real Life Success Story: राजस्थान के इस लड़के को महज 21 साल की उम्र में मिला सालाना 1 करोड़ का पैकेज

पिता मनीष श्रीवास्तव के अनुसार प्रिंस के बेहतर शैक्षणिक माहौल एवं ओवरऑल पर्सनैलिटी डवलपमेंट के कारण उन्होंने कोटा की बजाय सीकर को चुना। ध्रुव सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में नई तकनीकें विकसित करना चाहता है। इस सफलता के लिए ध्रुव ने रोज 8-9 घंटे अध्ययन किया। ध्रुव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं पीसीपी की फैकल्टी टीम को दिया है। पढ़ाई के साथ ध्रुव क्रिकेट एवं बैडमिंटन का भी शौक रखता है।

यह भी पढ़ें : देश में 23 स्टूडेंट ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, राजस्थान के 3 स्टूडेंट ने बताए सक्सेस मंत्र