22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जीणमाता मेला 22 से, 800 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, शराब, पशुबली, डीजे व पॉलीथिन पर रहेगा प्रतिबंध

सीकर/जीणमाता. शक्तिपीठ जीणधाम में नवरात्र मेला 22 मार्च से शुरू रहा। मेले की तैयारियों के लिए प्रशासन ने सोमवार को जीणमाता मंदिर के जीणवाटिका धर्मशाला में बैठक की। दांतारामगढ़ एसडीएम प्रतिभा वर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं के सुविधार्थ तय की गई जिम्मेदारियों को विभाग गंभीरता से लें।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 14, 2023

VIDEO: जीणमाता मेला 22 से, 800 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, शराब, पशुबली, डीजे व पॉलीथिन पर रहेगा प्रतिबंध

VIDEO: जीणमाता मेला 22 से, 800 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, शराब, पशुबली, डीजे व पॉलीथिन पर रहेगा प्रतिबंध

सीकर/जीणमाता. शक्तिपीठ जीणधाम में नवरात्र मेला 22 मार्च से शुरू रहा। मेले की तैयारियों के लिए प्रशासन ने सोमवार को जीणमाता मंदिर के जीणवाटिका धर्मशाला में बैठक की। दांतारामगढ़ एसडीएम प्रतिभा वर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं के सुविधार्थ तय की गई जिम्मेदारियों को विभाग गंभीरता से लें। मेले के दौरान डीजे व पॉलीथीन, शराब व पशुबली पर स्थाई रूप से जारी प्रतिबंधों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए। सार्वजनिक विभाग की सहायक अभियंता अल्का सिंह मील ने बताया कि जीणमाता से जुड़े विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण व मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। जीणमाता होकर बनाए जा रहे स्टेट हाइवे के निर्माण में बासड़ी गांव में आ रही समस्या पर भी बैठक में चर्चा हुई। पुलिस उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि मेले के दौरान करीब 800 पुलिस कर्मियों का जाप्ता तैनात किया जाएगा। जीणमाता थानाधिकारी रामवतार ने मेले के दौरान सुरक्षा बिन्दुओं की जानकारी दी। चिकित्सा विभाग मेले में चार स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाया जिनमें सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेगी।

श्री जीणमाता मंदिर ट्रस्ट की तरफ मंदिर परिसर में पेयजल, बरिकेट्स, सफाई व सुलभ दर्शन की विभिन्न व्यवस्थाएं करवाई जाएंगी। सरपंच सुभाष शेषमा ने बताया कि वाहन पार्किंग, सफाई, रोशनी, पेयजल आदि पंचायत से संबंधित व्यवस्थाए तय समय पर पूरी हो जाएंगी। पानी के लिए ग्राम पंचायत व पेयजल विभाग टैंकरों की व्यवस्था करेंगे। विद्युत विभाग के अधिशांषी अभियंता प्रभूसिंह थाकन ने बताया कि मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति चौबीसों घंटे रहेगी। बैठक के बाद अधिकारियों ने मेला स्थल का जायजा लिया। मुख्य मंदिर में श्री जीणमाता मंदिर ट्रस्ट के महेन्द्र पुजारी, बजरंग पुजारी, रूपचंद पुजारी, दीपक पाराशर व रिछपालसिंह चौहान ने व्यवस्थों की जानकारी दी। मेले में 10 फीट से ऊंचे ध्वज निशान मेला स्थल पर प्रवेश नहीं देने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान तहसीलदार विपुल चौधरी, नायब तहसीलदार पलसाना महिपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष चंद्र, गिरदावर शंकरलाल सैन, हल्का पटवारी राजेश कुमार आदि थे।

दुकान आवंटन पर सख्ती, अतिक्रमण पर मौन

बैठक में अस्थाई दुकान आवंटन के मामले में एसडीएम ने सख्ती दिखाए हए उनके निर्देशों के बिना अस्थाई दुकान आवंटित नहीं करने के साथ ही विद्युत तारों के नीचे दुकान नहीं लगने देने की हिदायत ग्राम पंचायत को दी वही प्रबंध कारिणी कमेटी के राधेश्याम पारीक द्वारा 700 तिब्बारों पर अवैध कब्जा व दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण पर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए। आवारा पशुओं को कौन पकड़ेगा इस पर गफलत रही। पेयजल की आपूर्ति बाधित होने का मामला भी छाया रहा। मेले में रोडवेज की बसे लगाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।