22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch : राजस्थान में 600 फीट ऊंचे पहाड़ से खाई की ओर लटकी जीप, बचाव में जीप को आगे से पकड़ बैठ गए लोग

JEEP Hanging Over Mountain : सीकर जिले के जीणमाता में दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की सांसे गुरुवार सुबह 600 फीट ऊंचाई पर अटक गई।

2 min read
Google source verification
JEEP Hanging Over Mountain : सीकर जिले के जीणमाता में दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की सांसे गुरुवार सुबह 600 फिट ऊंचाई पर अटक गई।

राजस्थान में यहां 600 फिट ऊंचे पहाड़ से खाई की ओर लटकी जीप, बचाव में जीप को आगे से पकड़ बैठ गए लोग

सीकर।
JEEP Hanging Over Mountain : सीकर जिले के जीणमाता में दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की सांसे गुरुवार सुबह 600 फीट ऊंचाई पर अटक गई। श्रद्धालुओं की जीप यहां एक खाई में गिरते हुए आधी नीचे लटक गई। जिसे बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका। दरअसल, सालासर ( Salasar ) की नजदीकी चारण की ढाणी से जेठाराम जाट का परिवार आज जीणमाता के दर्शनों के लिए जीप से जीणमाता धाम पहुंचा था।

Jeep Hanging Over 600 Feet in Sikar : जहां जीणमाता ( Jeenmata Dham Sikar ) के दर्शनों के बाद यह परिवार जीप से ही पहाड़ी पर स्थित काजल शिखर जा रहा था। यहां 600 फीट की ऊंचाई पर जाने के बाद आगे का रास्ता सीढियों से तय करने के लिए श्रद्धालुओं ने पैदल ही रवानगी ले ली। इस दौरान 80 वर्षीय बुजुर्ग चुन्नी देवी को चलने में असमर्थ होने के कारण जीप में पीछे की सीट पर ही छोड़ दिया गया। लेकिन, श्रद्धालु कुछ दूरी पर ही गए कि जीप का गियर छिटक गया।

और जीप पीछे की ओर चलने लगी। पहाड़ी पर उल्टी चलती हुई जीप खाई के किनारे पहुंच गई और सुरक्षा दीवार को भेदती हुई नीचे खाई में गिरने लगी। कि इसी दौरान सुरक्षा दीवार के एक हिस्से ने जीप के आगे के हिस्से को रोक दिया। जिससे जीप आधी खाई में झूल गई। इसी दौरान परिजनों और नजदीकी लोगों ने जीप को देख लिया और दौडकऱ उसे आगे से पकडकऱ झुका दिया।

और बड़ी मशक्कत से उसका दरवाजा खोल महिला को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस और क्रेन भी मौके पर पहुंच गई और जीप को सुरक्षित निकाला गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं की जान में जान आई। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। खास बात यह भी रही कि हादसे में बाल बाल बचने के बाद भी बुजुर्ग चुन्नी देवी बिल्कुल बेखौफ नजर आई। मौत को हराने के बाद भी उसके चहरे पर को किसी तरह की कोई शिकन नहीं थी।