वहीं कनिष्ठ अभियंता को कार्रवाई की भनक लगने से वह फरार हो गया। ठेकेदार से दलाल मगनलाल के माध्यम से रिश्वत के 50 हजार रूपए वसूल कर लिए थे। उक्त घटना होटल के मालिक दलाल मगनलाल के सनसाइन होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गए। इस दौरान एसीबी ने होटल के काउंटर की तलाशी लेने पर उसमें 5 लाख रूपए की संद्गिध राशि भी बरामद हुई। उक्त मामले में दोनों दलाल को जेल हो गई। जबकि कनिष्ठ अभियंता चांदा अभी बीएसईबी की पकड़ से दूर है।