scriptघूस लेकर फरार हुआ जेईएन निलंबित, डीएलबी ने जारी किया आदेश | JEN suspended for taking bribe, DLB issues order | Patrika News
सीकर

घूस लेकर फरार हुआ जेईएन निलंबित, डीएलबी ने जारी किया आदेश

सीकर/खाटूश्यामजी. स्वायत्त शासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर घूसखोरी के मामले में फरार खाटूश्यामजी नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार चांदा को निलंबित कर दिया।

सीकरDec 28, 2022 / 04:26 pm

Sachin

घूस लेकर फरार हुआ जेईएन निलंबित, डीएलबी ने जारी किया आदेश

घूस लेकर फरार हुआ जेईएन निलंबित, डीएलबी ने जारी किया आदेश

सीकर/खाटूश्यामजी. स्वायत्त शासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर घूसखोरी के मामले में फरार खाटूश्यामजी नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार चांदा को निलंबित कर दिया। डीएलबी के निदेशक एवं संयुक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने आदेश में बताया कि कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार चांदा के विरुद्ध पुलिस थाना खाटूश्यामजी तथा एसीबी सीकर की ओर से जयपुर एसीबी कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता चांदा द्वारा रिश्वत की मांग करना तथा ट्रेप कार्यवाई के दौरान फरार होना बताया गया है। राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवम् अपील) नियम, 1958 के नियम 13 (1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत कनिष्ठ अभियंता चांदा को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। गौरतलब है कि खाटूश्यामजी के ठेकेदार गोपाल पूनिया ने एसीबी में शिकायत की थी कि खाटू नगर पालिका में करवाए गए 16 लाख के विकास कार्यो के बिलों के भुगतान पास करवाने के बदले में पालिका कनिष्ठ अभियंता दिनेश चंद मीणा के लिए मगनलाल व पूरणमल को 20 दिसंबर को 1 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

वहीं कनिष्ठ अभियंता को कार्रवाई की भनक लगने से वह फरार हो गया। ठेकेदार से दलाल मगनलाल के माध्यम से रिश्वत के 50 हजार रूपए वसूल कर लिए थे। उक्त घटना होटल के मालिक दलाल मगनलाल के सनसाइन होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गए। इस दौरान एसीबी ने होटल के काउंटर की तलाशी लेने पर उसमें 5 लाख रूपए की संद्गिध राशि भी बरामद हुई। उक्त मामले में दोनों दलाल को जेल हो गई। जबकि कनिष्ठ अभियंता चांदा अभी बीएसईबी की पकड़ से दूर है।

Hindi News / Sikar / घूस लेकर फरार हुआ जेईएन निलंबित, डीएलबी ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो