scriptJewelery stolen from a jeweler's shop in Moondru | Theft News: मूंडरू में ज्वेलर्स की दुकान से गहनों की चोरी | Patrika News

Theft News: मूंडरू में ज्वेलर्स की दुकान से गहनों की चोरी

locationसीकरPublished: May 27, 2023 10:40:19 am

Submitted by:

Mukesh Kumawat

मूंडरू. कस्बे के बिहारीजी के चौक के नजदीक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए। जानकारी अनुसार पीडि़त नाथूसर निवासी मुरारी सोनी की मूंडरू के बिहारीजी चौक के नजदीक ज्वेलर्स की दुकान है।

Theft News: मूंडरू में ज्वेलर्स की दुकान  से गहनों की चोरी
Theft News: मूंडरू में ज्वेलर्स की दुकान से गहनों की चोरी

मूंडरू. कस्बे के बिहारीजी के चौक के नजदीक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए। जानकारी अनुसार पीडि़त नाथूसर निवासी मुरारी सोनी की मूंडरू के बिहारीजी चौक के नजदीक ज्वेलर्स की दुकान है। चोरों ने गुरुवार देर रात को गैस बैल्डिंग मशीन से दुकान के शटर को काटकर वारदात को अंजाम दिया। मोहल्ले में जाग होने पर चोर दुकान से सोने-चांदी के कई जेवरात लेकर भाग गए।
इससे तिजोरी में रखे जेवरात चोरी होने से बच गए। पीडि़त ने बताया कि वे गुरुवार शाम को दुकान बंद कर अपने गांव नाथूसर चले गए थे। रात एक बजे दुकान के पड़ोसियों ने फोन पर चोरी की सूचना दी। दुकान के अंदर बक्सों में रखी सोने की दो अंगूठी, एक मादलिया, डेढ़ किलो चांदी, सीसीटीवी कैमरे की मॉडेम सहित अन्य सामान गायब मिला। पड़ोसियों ने बताया कि रात एक बजे दुकान के शटर तोड़े जाने की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखे तो दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी थी। शोरगुल करने पर चोर गाड़ी लेकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर श्रीमाधोपुर पुलिस ने मौका मुआयना किया। इससे पहले फरवरी 2020 में भी इसी दुकान से करीब तीन लाख के जेवरात व नकदी चोरी हुए थे। इस चोरी का आज तक खुलासा नहीं हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.