
इस मामले में BJP विधायक झाबर सिंह खर्रा पूरे राजस्थान में नम्बर वन
सीकर. जनता ने जिनको आवाज उठाने के लिए कीमती मत देकर अपना विधायक चुना था, उनमें से कई पूरी जिम्मेदारी से अपना वादा निभा रहे हैं तो कई पूरी बैठकों में उपस्थित ही नहीं हो रहे। इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोके्रटिक रिर्फोम्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार पूरे राजस्थान में विधानसभा की बैठकों में उपस्थित होने में श्रीमाधोपुर से भाजपा विधायक झाबर सिंह खर्रा अव्वल हैं।
वहीं खेतड़ी से बसपा विधायक पूरण मल सैनी झुंझुनूं जिले में सबसे आगे हैं। 14वीं राजस्थान विधानसभा में ग्यारह सत्र थे। प्रतिवर्ष औसत 28 दिन बैठक हुई। वर्ष 2014 से 2018 तक 139 दिनों की बैठक हुई जबकि 2009-2013 तक 13वीं विधानसभा में 119 दिनों की बैठक हुई थी।
अहलावत दस बैठकों में गई
रिपोर्ट के अनुसार सूरजगढ़ से भाजपा की विधायक रही संतोष अहलावत कुल दस बैठकों में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कुल पांच सवाल उठाए। इसके बाद वे सांसद का चुनाव जीत गई। इसके बाद यहां से कांग्रेस से श्रवण कुमार विधायक बने।
झुंझुनूं जिला
पूरण मल सैनी 134
बृजेन्द्र ङ्क्षसह ओला 129
शुभकरण चौधरी 126
नरेन्द्र कुमार 117
सुंदरलाल 115
श्रवणकुमार 74
राजकुमार शर्मा 53
संतोष अहलावत 10
(सभी आंकड़े एडीआर की
रिपोर्ट के अनुसार)
राज्य के सबसे ज्यादा उपस्थित रहने वाले विधायक
विधायक उपस्थिति
झाबर सिंह खरा 137
मंगलाराम 136
सुरेन्द्र पारीक 136
डॉ फूलचंद भिंडा 135
अमृत लाल 135
राजेन्द्र गुर्जर 135
सत्र व बैठक
पहला 10
दूसरा 17
तीसरा 3
चौथा 26
पांचवां 5
छठा 23
सातवां 2
आठवां 25
नौवां 4
दसवां 21
ग्यारहवां 3
Published on:
02 Nov 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
