23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां HIV एड्स से मर गए 208 लोग, एक हजार की जान अब भी जोखिम में

www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
HIV AIDS Jhunjhunu Rajasthan

HIV AIDS Jhunjhunu Rajasthan

झुंझुनूं. राजस्थान प्रदेश में शिक्षा में अग्रणी माने जाने वाले झुंझुनूं जिले में एचआईवी (एड्स) तेजी से फैलना चिन्ताजनक पहलू बना हुआ है। जिले में इस बीमारी से पांच सालों में हर साल 42 लोगों की मौत हो रही है। वहीं, राजकीय बीडीके अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में हर माह औसतन दस नए मरीज रजिस्टर्ड हो रहे हैं। सेंटर पर कार्यरत चिकित्सकों की ओर से बीमारी पर नियंत्रण का दावा किया जा रहा है। नौनिहालों को यह बीमारी माता-पिता से मिल रही है।


जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले किसी मरीज की सीडी फोर 500 से कम होने पर ही इलाज शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। प्रदेशभर में बढ़ती रोगियों की संख्या को देखते हुए टेस्ट एंड ट्रीट पॉलिसी के तहत पॉजीटिव आने पर उसी दिन से दवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए गए।


पांच साल में अब तक 208 की मौत
बीडीके अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस जानलेवा बीमारी के जिले में वर्तमान में कुल रजिस्टर्ड मरीजों की संख्या करीब 1089 है, जिसमें 69 बच्चें हैं। दूसरी तरफ बीमारी से पिछले पांच साल में अब तक 208 जनों की मौत हो चुकी है, जिसमें बच्चों की संख्या नौ है।


2007 में पहला मरीज आया सामने
जिले में वर्ष 2007 में जिला अस्पताल में लिंक एआरटी सेन्टर प्रारम्भ किया गया था, इसी वर्ष सेन्टर पर पहला एड्स पीडि़त रोगी चिन्हित किया गया था। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मार्च 2013 में एआरटी सेन्टर शुरू किया गया।

नहीं उठा रहे फायदा
राज्य सरकार की ओर से बीमारी से पीडि़त मरीजों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। जिसमें समाज कल्याण की पालनहार, रोडवेज की ओर से किराए में छूट, रसद विभाग की ओर से अंत्योदय योजना, ब्लड बैंक में निशुल्क ब्लड की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन जानकारी के अभाव में केवल कुछेक पीडि़त ही इसका फायदा उठा पा रहे है।


तुरंत जांच जरूरी
सिर में हमेशा दर्द रहना, धीरे-धीरे वजन का कम होना, स्कीन पर रेशैज होना, मतली आना, जुकाम, सूखा कफ, बार-बार बुखार आना, थकान होना, मांशपेशियों में खिंचाव, जोड़ों में दर्द व सूजन, गला पकना, बिना वजह के तनाव होना।