24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत मांगने पर पड़ौसी ने करवाया कनिष्ठ सहायक को ट्रेप, एक हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार

(Junior Assistant Trap on bribe case in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे की रूपगढ़ पंचायत के कनिष्ठ सहायक द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 27, 2020

रिश्वत मांगने पर पड़ौसी ने करवाया कनिष्ठ सहायक को ट्रेप, एक हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार

रिश्वत मांगने पर पड़ौसी ने करवाया कनिष्ठ सहायक को ट्रेप, एक हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार

(Junior Assistant Trap on bribe case in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे की रूपगढ़ पंचायत के कनिष्ठ सहायक द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कनिष्ठ सहायक माधोराम नायक को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। खास बात यह भी है कि आरोपी माधोराम नायक को उसके पड़ौसी ने ही एसीबी में शिकायत कर ट्रेप करवाया है। फिलहाल आरोपी को सीकर ले आया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम कागजी कार्यवाही के साथ उससे पूछताछ कर रही है।

शौचालय की राशि के नाम पर मांगी रिश्वत
आरोपी माधोराम नायक पर शौचालय निर्माण की राशि स्वीकृत कराने की एवज में रिश्वत लेने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक पड़ौसी परिवादी लक्ष्मी नारायण ने घर पर शौचालय निर्माण के लिए कनिष्ठ सहायक से 12 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने की मांग की थी। जिसके लिए आरोपी माधोराम ने 1500 रुपए की रिश्वत मांग की। इस पर परिवादी ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में कर दी। शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामले का सत्यापन करवाया तो वह सही निकला। जिसके बाद ब्यूरो की टीम ने सोमवार को आरोपी एक हजार रुपए देना तय किया। तय समय पर जैसे ही आरोपी ने रुपए लिए, वैसे ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद उससे कुछ देर पूछताछ के बाद उसे सीकर कार्यालय ले आया गया। जहां ब्यूरो टीम अब भी कागजी कार्रवाई में जुटी है।

कुली गांव एटीएम उखाडऩे का प्रयास
इधर, दांतारामगढ़ के ही कुली गांव में चोरों द्वारा बीती रात एक एटीएम उखाडऩे के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां बस स्टैंड के पास चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर एक दुकान में लगे एटीएम को तोडऩे की कोशिश की। जिसमें करीब डेढ लाख रुपए थे। हालांकि चोर कोशिश में सफल नहीं हो सके। एटीएम संचालक प्रहलाद कुमावत ने बताया कि इटाजी कंपनी के एटीएम पर रात करीब 12 बजे चोरी की कोशिश हुई। जिसमें चोरों ने एटीएम मशीन में तोडफ़ोड़ कर रुपए चुराने की काफी कोशिश की। सोमवार सुबह आस पास के दुकानदारों से इसकी जानकारी मिली तो दांतारामगढ पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयने के साथ जांच शुरू की।