
मैच हारने के बाद जिंदगी की जंग जीता खिलाडिय़ों का दल
सीकर. राजस्थान के सीकर के मंगलूणा व तिड़ोकी गांव के बीच खिलाडिय़ों से भरी पिकअप पलट जाने से उसमें सवार 18 जने घायल हो गए।
सीकर. राजस्थान के सीकर के मंगलूणा व तिड़ोकी गांव के बीच खिलाडिय़ों से भरी पिकअप पलट जाने से उसमें सवार 18 जने घायल हो गए। सभी की आयु 15 से 20 वर्ष के बीच की है। सभी युवक तिड़ोकी गांव में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में मैच हार जाने के बाद सभी खेलकर वापस गांव लौट रहे थे। रास्ते में छतराना तलाई के पास अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी पलट गई। पलटने के बाद मची चीख पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने घायलों को सालासर व सीकर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
खिलाडिय़ों का कहना था कि मैच तो हार गए थे। लेकिन, हादसे में यदि किसी की जान चली जाती तो जिंदगी भी हार सकते थे। सभी लोग तिड़ोकी में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता में सेमिफाइनल मुकाबले में हारने के बाद मैच पुरा होते ही पिकअप में सवार होकर निकल लिए थे। पुलिस के अनुसार घटना में चार-पांच की हालत गंभीर है और हादसे में बाटड़ानाउ निवासी राजूराम पुत्र भैरूराम, वाजिद पुत्र मुस्ताक, आसिफ पुत्र रसीद अली, देवपाल पुत्र किशोर नायक, अंकित पुत्र जगदीश, ईमरान पुत्र असलम, बुलिया पुत्र जगदीश, सोनू पुत्र नेमीचंद, ईशाक पुत्र इकबाल, मनोज पुत्र चुन्नीलाल, पंकज पुत्र श्रवण कुमार, जितेन्द्र सिंह पुत्र जालू सिंह, गंगासिंह पुत्र जगदीश सिंह, रोहित पुत्र किशनलाल, विरेन्द्र सिंह पुत्र भीमसिंह, अकरम पुत्र युनूस खां, सुरेन्द्र पुत्र किशोर, मोन्टी पुत्र राजेन्द्र सिंह घायल हुए हैं। जो कि, सभी पिकअप में सवार थे।
तेज रफ्तार बनी कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तिड़ोकी की ओर से मंगलूणा की तरफ एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी आ रही थी। अचानक गाड़ी के ब्रेक लगकर टायर घसीटने की आवाज आई और घुमाव में गाड़ी पलटी खाती दिखी। पिकअप में पीछे खड़े युवक उछलकर नीचे गिर गए थे। तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा और गाड़ी सडक़ से नीचे उतर कर पलट गई। घायलों से मिलने के लिए कांग्रेस के सुभाष महरिया व गोविंद ङ्क्षसह डोटासरा भी सरकारी अस्पताल में पहुंचे।
Published on:
12 Aug 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
