29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ विशेष: बॉर्डर पर सुहाग, सलामती के लिए वर्चुअल दीदार

मोहम्मद रफीक चौधरी सीकर. वैसे तो करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए खास होता है। इस दिन सभी विवाहिताएं पति की सलामती व लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं और शाम को पति का दीदार कर व्रत खोलती है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 13, 2022

करवा चौथ विशेष: बॉर्डर पर सुहाग, सलामती के लिए वर्चुअल दीदार

करवा चौथ विशेष: बॉर्डर पर सुहाग, सलामती के लिए वर्चुअल दीदार

सीकर. वैसे तो करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए खास होता है। इस दिन सभी विवाहिताएं पति की सलामती व लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं और शाम को पति का दीदार कर व्रत खोलती है। देश की सरहद की चौकसी के लिए बॉर्डर पर तैनात सैनिक परिवार वर्चुअल करवा चौथ मनाएंगे। सैनिक परिवारों का कहना है कि देश की सुरक्षा से बढ़कर सैनिकों के लिए कुछ नहीं..। इनका कहना है कि पति का दीदार नहीं हों लेकिन हजारों किलोमीटर दूर देश की हिफाजत के लिए तैनात पति परमेश्वर को वर्चुअली देखकर व्रत खोंलेगी। उनके पति देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर मुस्तैद हैं, ताकि देश में करोड़ों महिलाएं करवा चौथ मना सकें। भले ही उनके पति उनके सामने न हों लेकिन वे हर समय उनके सामने तथा मन मंदिर में हैं। इसलिए वे उनकी सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी तथा वीडियो कॉल के जरिए या उनसे बात करके से ही व्रत खोलेंगी।

गलवान घाटी में सुहाग, देश की सुरक्षा पहले

गलवान घाटी में तैनात बेरी निवासी जेसीओ सुरेंद्र कुमार मील की पत्नी सरोज देवी बच्चों के साथ सीकर में नवलगढ़ रोड स्थित तेजा कॉलोनी में रहती हैं। उनका कहना है कि उनका व्रत पति के साथ देश की करोड़ों माता व बहनों के सुहाग की सलामती के लिए हैं। उनका कहना है कि देश की सुरक्षा सबसे पहले है।

ताकि सभी बहनें करवा चौथ मना सके

श्रीमाधोपुर के रानीपुरा निवासी महेंद्र निठारवाल राजरिफ में हैदराबाद में तैनात हैं तथा पत्नी गीता देवी बच्चों के साथ सीकर रहती हैं। उनका कहना है कि सीमा पर तैनात सैनिकों की बदौलत ही देश में सभी सुरक्षित हैं तथा मां बहनें करवा चौथ मना रही हैं।

बात करके खोलेंगी व्रत

झीगर छोटी निवासी सुभाष छब्बरवाल जाट रेजीमेंट में श्रीनगर में तैनात हैं। उनकी पत्नी सीमा हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ का व्रत रख रही हैं। सीमा कहती हैं कि वे भले ही सामने न हों, उनसे बात करके व्रत खोलेंगी।

पति चीन बॉर्डर पर, पत्नी यहां करेगी लंबी आयु की कामना

सोमोलाई (धोद) निवासी मुकेश कुमार बजाड़ चीन की सीमा पर छबरीला में देश की सीमाओं की हिफाजत कर रहे हैं। उनकी पत्नी सुविता कुमारी उनकी लंबी आयु के लिए तथा देश की सुरक्षा के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी।

मन में सकून कि पति देश सेवा में लगे हैं

गोठड़ा भूकरान निवासी गोवर्धन सिंह त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल में हैड कांस्टेबल पर तैनात है। पत्नी सुभिता देवी बताती है कि करवा चौथ पर भले ही पति उनसे दूर हों, लेकिन मन में सुकून हैं कि वे देश की सुरक्षा के लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं।