17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO. खाटूश्यामजी हादसा: बिलखते हुए बोली मृतका की बेटी, मां के ऊपर गिर गई थी 15 से 20 महिलाएं, रौंदते हुए निकल गए लोग

सीकर/ खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी में एकादशी पर हुए ह्रदय विदारक हादसे ने हर किसी को हिला दिया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 08, 2022

खाटूश्यामजी हादसा: बिलखते हुए बोली मृतका की बेटी, मां के ऊपर गिर गई थी 15 से 20 महिलाएं, रौंदते हुए निकल गए लोग

खाटूश्यामजी हादसा: बिलखते हुए बोली मृतका की बेटी, मां के ऊपर गिर गई थी 15 से 20 महिलाएं, रौंदते हुए निकल गए लोग

सीकर/ खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी में एकादशी पर हुए ह्रदय विदारक हादसे ने हर किसी को हिला दिया है। अल सुबह अचानक हुई भगदड़ में तीन मौत व चार घायल की सूचना से हर कोई सदमे में है। इस बीच पत्रिका की टीम ने जब घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से बात की तो उनकी आंखों में दहशत का वो मंजर साफ दिखाई दे रहा था। घटना के बारे में बताते हुए ही उनका गला रुंधने के साथ रुलाई फूट रही थी। लडखड़़ाते शब्दों से वे बमुश्किल घटना के बारे में बता पाए। इस संबंध में जब हादसे का शिकार हिसार निवासी मृतका शांति देवी की बेटी पूनम से बात की तो बदहवासी में आंखों से बरसते आंसुओं के बीच काफी देर तक तो आवाज ही कंठ में दबी रही। बड़ी मुश्किल से कांपते होठों व लडखड़़ाती आवाज में उसने अपना दर्द बयां किया। उसने कहा कि पता ही नहीं चला कि कब क्या हो गया। हम जैसे ही मंदिर में घुसे तभी अचानक तेज धक्का लगा। जिसमें पहले मां नीचे गिरी और फिर 15 -20 अन्य औरतें भी उस पर गिर गई। ये कहते हुए वह फिर जोर से रोने लगी कि नीचे दबी हुई मां को हमने बड़ी मुश्किल से निकाला। उसने बताया कई बच्चे, महिलाएं व बूढ़े भगदड़ में दब गए थे। जिन्हें रौंदते हुए लोग आगे बढ़ गए।

भीड़ में दबने से हुई बेहोश, अस्पताल में खुली आंख
घटना में घायल अनोखी ने बताया कि वह मंदिर में दर्शनों का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सुबह अचानक भीड़ का दबाव बढऩे से वह लोगों के बीच बुरी तरफ फंस गई। इसी बीच एक धक्के से वह गिर गई। जिसके बाद उस पर एक के बाद एक कई लोग गिर गए। जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में उसे होश आया तो वह अस्पताल में ही मिली।

चीखने चिल्लाने लगे लोग, मदद की करते रहे पुकार
घटना के प्रत्यक्षदर्शी करनाल निवासी मोहन ने बताया कि वह एकादशी पर श्याम बाबा के दर्शनों के लिए रविवार को ही खाटूश्यामजी आ गया था। यहां श्याम बाबा के दर्शनों के लिए लंबी कतारें लगी हुई थी। इसी बीच रात को मंदिर के पट बंद हो गए। इससे पीछे भीड़ का दबाव बढऩे लगा। जो मंदिर के पट खुलने का समय पास आने तक तेजी से बढ़ गया। जिससे धक्के लगते हुए अचानक मंदिर के पास के श्रद्धालु गिर गए और पीछे की भीड़ उनके ऊपर गिरने लगी। भीड़ के दबाव से बहुत से लोग नीचे दबे लोगों को पैरों तले रौंदते हुए निकल गए। जिससे चारों और चीख पुकार मच गई। औरतें, बच्चे व बूढ़े चिल्लाने के साथ मदद मांगने के लिए पुकारने लगे। काफी देर तक माहौल संभाला नहीं जा सका।

तीन महिलाओं की मौत, चार घायल
गौरतलब है कि खाटूश्यामजी के मंदिर में एकादशी पर श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से तीन महिलाओं की दबने से मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसा मंदिर के प्रवेश द्वार के पास ही हुआ। मृतकों में एक महिला की शिनाख्त हरियाणा की हिसार निवासी शांति (63)पत्नी प्रीतम के रूप में हुई है। जबकि दो की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वहीं करनाल निवासी इंदिरा देवी (55) पत्नी सुखबीर,अलवर की थानागाजी की गोला का बास निवासी अनोखी पत्नी सोहनलाल, रेवाड़ी निवासी शिवचरण पुत्र रिशाल व मनोहर पत्नी सांवरमल घायल हो गए। जिनमें शिवचरण को गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर किया गया है।