
प्रमोद स्वामी/खाटूश्यामजी. खाटू मेला 2018 की शुरुआत 17 फरवरी से होगी। देशभर के कोने-कोने में फैले श्याम भक्त खाटू मेले में आने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले 2018 के उपलक्ष्य में हम आपको मिलवा रहे हैं, ऐसे लोगों से जिनका मानना है कि बाबा श्याम ने उनको रंक से राजा बना दिया। खाटूधाम में आस लगाकर आने वाले श्रद्धाओं की हारे के सहारे कहे जाने वाले लखदातारी बाबा श्याम ने खाली झोली भरी है, फिर चाहे वो श्रद्धालु हो या यहा व्यापार करने वाला व्यापारी। खाटूश्यामजी में

Published on:
07 Feb 2018 05:28 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
