
Khatu Shyam Temple Darshan Closed : राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मंदिर बाबा श्याम दरबार खाटूश्याम साढ़े 18 घंटे के लिए बंद रहेगा। ऐसे में श्याम भक्त कुछ समय के लिए दर्शन, पूजा, अर्चन नहीं कर पाएंगे। इस दौरान बाबा श्याम का तिलक और विशेष सेवा पूजा और अर्चना की जाएगी। आपको बता दें कि विशेष पर्वों, आयोजनों और अमावस्या के बाद बाबा श्याम का तिलक और श्रृंगार किया जाता है। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस बारे में सूचना जारी कर दी है। खाटू श्याम मंदिर में हर महीने लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है 24 मई को बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा और तिलक किया जाएगा। ऐसे में 23 मई की रात 10:30 बजे से ही मंदिर को दर्शनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। जो अगले दिन 24 मई को शाम 5 बजे खोला जाएगा। इसके साथ सीकर में रींगस से खाटू तक 17 किलोमीटर का पैदल डेडिकेटेड मार्ग भी बनाया जा रहा है। इससे भक्तों को काफी सुविधा होने जा रही है।
Published on:
21 May 2023 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
