
श्याम भक्तों की दर्शनों की राह सुगम होने के बाद अब मंदिर भी नए लुक में नजर आएगा। 3.5 लाख स्क्वायर फीट में मकराना के सफेद संगमरमर से अब श्याम मंदिर को चमकाने की तैयारी है। मंदिर परिसर को भूकंपरोधी बनाने के लिए तह में कोटा स्टोन लगाया जाएगा। सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के 12 शिल्पकार पत्थरों को तराशने में जुटे हैं। मंदिर को नया लुक देने में लगभग 10 साल लगेंगे। आगामी दिनों में लगभग 200 कारीगर लगाने की योजना है। मंदिर कमेटी की ओर से कई साल से नया लुक देने की तैयारी थी लेकिन काम पूरा नहीं हो पा रहा था। अब भक्तों के दर्शनों की राह सुगम होने के बाद इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।
खास: प्रेम मंदिर निर्माण कर चुके ये शिल्पकार
श्याम मंदिर में काम करने वाले सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के शिल्पकार देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में अपना हुनर दिखा चुके हैं। कारीगरों का नेतृत्व करने वाले अशोक कुमार ने बताया कि हमारे यहां के कारीगर अयोध्या के राम मंदिर सहित वृंदावन के प्रेम मंदिर, यूपी के ललितपुर के जैन मंदिर,एमपी सागर में जैन मंदिर आदि में नक्काशी का काम कर चुके हैं।
लगेगा कोटा स्टोन
मंदिर निर्माण का काम आर्किटेक्ट स्नेहल पटेल की देखरेख में चल रहा है। मंदिर को पूर्णतया भूकंपरोधी बनाया जाएगा। भूकंप रोकने के लिए मंदिर के नीचे 2.5 लाख स्क्वायर फीट में कोटा स्टोन लगाया जाएगा। आर्किटेक्ट पटेल स्वामी नारायण, पीतांबर दिगंबर मंदिर ही नहीं बल्कि अमरीका, कनाडा, यूके ऑस्ट्रेलिया में भी भव्य मंदिरों का खाका तैयार कर चुके हैं।
Published on:
17 Jun 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
