5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्यामजी मंदिर को फिर मिलेगा नया लुक, मंदिर को बनाया जाएगा भूकंपरोधी

श्याम भक्तों की दर्शनों की राह सुगम होने के बाद अब मंदिर भी नए लुक में नजर आएगा। 3.5 लाख स्क्वायर फीट में मकराना के सफेद संगमरमर से अब श्याम मंदिर को चमकाने की तैयारी है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Nupur Sharma

Jun 17, 2023

Khatu Shyam Temple Will Be Made Earthquake Resistant

श्याम भक्तों की दर्शनों की राह सुगम होने के बाद अब मंदिर भी नए लुक में नजर आएगा। 3.5 लाख स्क्वायर फीट में मकराना के सफेद संगमरमर से अब श्याम मंदिर को चमकाने की तैयारी है। मंदिर परिसर को भूकंपरोधी बनाने के लिए तह में कोटा स्टोन लगाया जाएगा। सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के 12 शिल्पकार पत्थरों को तराशने में जुटे हैं। मंदिर को नया लुक देने में लगभग 10 साल लगेंगे। आगामी दिनों में लगभग 200 कारीगर लगाने की योजना है। मंदिर कमेटी की ओर से कई साल से नया लुक देने की तैयारी थी लेकिन काम पूरा नहीं हो पा रहा था। अब भक्तों के दर्शनों की राह सुगम होने के बाद इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।


यह भी पढ़ें : शनि आज से होंगे वक्री, आपको सुख देंगे या दुख, जानें यहां...

खास: प्रेम मंदिर निर्माण कर चुके ये शिल्पकार
श्याम मंदिर में काम करने वाले सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के शिल्पकार देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में अपना हुनर दिखा चुके हैं। कारीगरों का नेतृत्व करने वाले अशोक कुमार ने बताया कि हमारे यहां के कारीगर अयोध्या के राम मंदिर सहित वृंदावन के प्रेम मंदिर, यूपी के ललितपुर के जैन मंदिर,एमपी सागर में जैन मंदिर आदि में नक्काशी का काम कर चुके हैं।


यह भी पढ़ें : तीन बार मुहूर्त: नाम की राजनीति में उलझ गया सड़क निर्माण!

लगेगा कोटा स्टोन
मंदिर निर्माण का काम आर्किटेक्ट स्नेहल पटेल की देखरेख में चल रहा है। मंदिर को पूर्णतया भूकंपरोधी बनाया जाएगा। भूकंप रोकने के लिए मंदिर के नीचे 2.5 लाख स्क्वायर फीट में कोटा स्टोन लगाया जाएगा। आर्किटेक्ट पटेल स्वामी नारायण, पीतांबर दिगंबर मंदिर ही नहीं बल्कि अमरीका, कनाडा, यूके ऑस्ट्रेलिया में भी भव्य मंदिरों का खाका तैयार कर चुके हैं।