17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटू श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होंगे बाबा के दर्शन

खाटू श्याम भक्तों के लिए आई खुशखबरी।सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर के पट 13 नवंबर से बंद है, जो 15 जनवरी के बाद खुलने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Chauchan

Jan 05, 2023

khatu shyam baba

खाटू श्याम भक्तों के लिए आई खुशखबरी।
सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर के पट 13 नवंबर से बंद है, जो 15 जनवरी के बाद खुलने की संभावना है। सीकर के जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने मंदिर की समीक्षा की जिसके बाद मंदिर कमेटी को 15 तक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर 15 जनवरी से पहले एक बार व्यवस्थाओं को लेकर रिव्यू करेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि मंदिर में काफी बेहतर व्यवस्था की जा रही है और अब 10 लाख से अधिक लोगों को दर्शन भी कराए जा सकेंगे। मंदिर में 16 लाइनों में भक्त दर्शन कर पाएंगे। पहले लोगों को दर्शन करने के लिए भी कम समय मिलता था जिसे बढ़ाकर करीब 4 मिनट कर दिया है। वहां की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी काम हुआ है, जिसके बाद भक्तों को काफी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें : उदयपुर में कचरे से बन कर तैयार किया 'वेस्ट टू वंडर पार्क'

इस हादसे के बाद जागा प्रशासन
खाटूश्यामजी के मंदिर में अगस्त में एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसके बाद प्रशासन जागा था और मंदिर के विस्तार का काम शुरू हुआ था। दरअसल एकादशी पर श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जुटी भीड़ में प्रवेश द्वार के पास भगदड़ मचने से वहां तीन महिलाओं की दबने से मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। मंदिर के पट खुलने पर दर्शनार्थियों की भीड़ का पीछे से दबाव बढ़ गया, जिससे मंदिर के पास खड़े श्रद्धालु गिर गए और पीछे से आई भीड़ उन पर गिरती व कुचलती हुई निकल गई। हादसे में करीब 30 से ज्यादा बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग नीचे दब गए थे। जिन्हें भीड़ कुचलती हुई निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था की भगदड़ में दबे लोगों के बचाव के लिए दो घंटे तक कोई मदद नहीं मिली। तब तक हताहत श्रद्धालु मौके पर ही घायल अवस्था में तड़पते रहे।

यह भी पढ़ें : पूजा ने ठाकुरजी संग रचाया ब्याह, चर्चा पूरी दुनिया में

फरवरी-मार्च में लगेगा सबसे बड़ा मेला
मंदिर में आम दिनों में करीब 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु आते है। त्यौहारों पर ये संख्या दोगुना से भी कई ज्यादा हो जाती है। ऐसे में फरवरी -मार्च में होने वाले लक्खी मेले में भक्तों की भारी भीड़ आएगी। नवंबर से बंद मंदिर के लिए कलेक्टर ने लक्खी मेले से पहले सुविधाएं दुरुस्त करने के आदेश भी दिए थे। ऐसे में मंदिर खुलने के बाद इस पहले मेले में भक्तों की भारी भीड़ आने की संभावना है।

मंदिर के विस्तार के बाद भक्तों को मिलेगी ये सुविधा
- 1. 75 फीट का होगा प्रवेश द्वार
- 16 लाइनों में होंगे दर्शन
- मिलेगी ई-रिक्शा और पार्किंग की सुविधा
- जाम से मिलेगी राहत
- रींगस-खाटू पदयात्रा मार्ग होगा 5 मीटर चौड़ा