27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 14 माह बाद विवाहिता का सुसाइड नोट सोशल मीडिया में वायरल, पढ़ने वालों की आंखें हो गई नम

-सीकर के खाटूश्यामजी में विवाहिता ज्योति शर्मा ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार की है।

2 min read
Google source verification
suicide in khatushyamji

सीकर के खाटूश्यामजी में विवाहिता ज्योति शर्मा ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार की है। ज्योति का सुसाइड नोट इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें ज्योति ने जिस तरह से अपना दर्द बयां किया है, उससे पढ़ने वालों की आंखें हो गई नम। मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जयपुर निवासी ज्योति की शादी 14 माह पहले खाटूश्यामजी के गुलशन कुमार के साथ हुई थी।     आगे पढ़ें-क्या-क्या लिखा सुसाइड नोट में  

suicide in khatushyamji

आज इन्होंने हाथ उठाकर साबित कर दिया है कि मेरे लिए इस घर में कोई जगह नहीं है। मेरी गलती ही क्या थी बस यही की मेरा पति मेरे साथ रहे और सब का ध्यान रखे और मेरा भी लेकिन इनके लिए बस पैसा जरूरी है।

suicide in khatushyamji

मुझे तो यह पंसद भी नहीं करते इनको बच्चा चाहिए बस पैसा खर्च नहीं होना चाहिए। अगर कोई जरूरत का सामान भी ले आऊ तो यही बोलेंगे की तेरे घरवालों के पैसे से भी ला सकती थी....एक ऐसा ह्रदय विदारक खत जो खुद के अंत से पहले लिखा गया... जिसमें आत्म वेदना है।

suicide in khatushyamji

पीड़ा और तड़प है। दुख और दीनता है। बेकसी और बेबसी है। लाचारी और असहायपन में लिखा गया यह खत आपके अंर्तमन को झकझोर देगा....रुह को भी रुला देगा...।