20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले के समापन पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजरी, खीर चूरमे का लगा भोग

जन जन के आराध्यदेव बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम में चल रहे दो दिवसीय मासिक मेले के समापन पर देशभर से हजारों श्रद्धालु उमड़े।

2 min read
Google source verification
khatushyamji montly fair on ekadashi devotee reached sikar

खाटूश्यामजी.

जन जन के आराध्यदेव बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम में चल रहे दो दिवसीय मासिक मेले के समापन पर देशभर से हजारों श्रद्धालु उमड़े। द्वादशी के दिन भक्तों ने बाबा श्याम को खीर चूरमे का भोग लगाया। इससे पूर्व एकादशी की रात को अनेक धर्मशालाओं में आयोजित भजन संध्याओं में रातभर श्याम का गुणगान हुआ। राधे की हवेली में निदेशक राजेन्द्र झंवर एवं वैभव झंवर ने श्याम बाबा की जोत जलाकर भजन संध्या की शुरूआत की। उधर श्री श्याम पंचायती विश्राम भवन में श्याम भक्त महेन्द्र गोयल के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में गायकों ने लखदातार के सुमधुर भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा श्री श्याम मित्र मंडल, गढवाली धर्मशाला, हैदराबाद, जयपुर , वृंदावन आदि धर्मशालाओं में भजन संध्याएं आयोजित की गई।


आज होगा आस्था अनूठा संगम
सीकर. रैवासा धाम में 500 वर्षाे से अनूठी धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है । मुकाभिनय से जुड़े इस आयोजन के प्रति लोगों की श्रद्धा है । रेवासा पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य महाराज ने बताया कि वैशाख सुदी चतुर्दशी शनिवार रात को लीला में भगवान के 24 अवतारों के चेहरों का मुकाभिनय होता है।


नृसिंह लीला में उमड़े भक्त
पाटन/नीमकाथाना. इलाके के हसामपुर गांव में शनिवार को नृसिंह जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। गांव के आराध्य देव भगवान नृसिंह की जयंती पर शुक्रवार शाम तक देश भर से श्रद्धालु आना शुरू हो गए थे। शनिवार सुबह भगवान की झांकी व जल विहार करवाया जाएगा। रात्रि में भगवान के 24 अवतारों की झांकियां प्रस्तुत करेंगे।


भगवान नाम पर बसा है हसामपुर
नृसिंह मंदिर के पुजारी नील कमल शर्मा ने बताया कि हसामपुर भगवान नृसिंह के नाम पर ही बसा हुआ है। सरपंच विजेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस स्टैंड से मंदिर तक निशुल्क वाहन की व्यवस्थाएं व निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था की गई है।