21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में खुलेगा खेलो इंडिया का सेंटर, तैयार होंगे बास्केटबाल के खिलाड़ी

खेलो इंडिया योजना के तहत केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Apr 08, 2023

खेलो इंडिया योजना के तहत केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

खेलो इंडिया योजना के तहत केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

शेखावाटी में खिलाडि़यों की फौज फिर से तैयार हो सकेगी। शेखावाटी के तीनों जिलों के लिए केन्द्र सरकार की खेल इंडिया योजना के तहत सेंटर तय हुए हैं। सीकर में बास्केटबाल का सेंटर मंजूर हुआ है। सेंटर का संचालन सांवली रोड िस्थत खेल स्टेडियम से शुरू होेने की संभावना है। जबकि चूरू में वॉलीबाल के खिलाड़ी तैयार होंगे।झुंझुनूं को एथलेटिक्स सेंटर की सौगात मिली है। दरअसल, भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत राजस्थान के हर जिले में एक खेल का एक सेंटर खोला जाएगा। इसमें झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में एथलेटिक्स का सेंटर मंजूर हो गया है। यहां खेलो इंडिया के तहत करोड़ों रुपए की लागत का ट्रेक पहले से तैयार है, बस उद्घाटन का इंतजार है। खिलाडिय़ों को लगभग दो माह बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर का ट्रेक व विशेषज्ञ कोच मिल जाएंगे। इसके बाद यहां सभी प्रकार की दौड़, भाला फेंक, हेमर थ्रो, चक्का फेंक, गोला फेंक, स्टेपल चेस, पॉलवाल्ट सहित सभी खेलों की कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही एमओयू होगा। इसका संचालन राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अधीन होगा।

शेखावाटी ने दिए प्रसिद्ध एथलीट
सपना पूनिया: पैदल चाल में नेशनल में कई पदक जीत चुकी। रियो में ओलम्पिक में भाग ले चुकी।
मंजू बाला स्वामी: लाडूंदा गांव की बहू एशियन गेम्स में हैमर थ्रो में पदक जीत चुकी।
कैप्टन प्यारेलाल: स्टेपल चेस के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी। भारतीय सेना में कोच रह चुके। इनके अलावा श्यामपुरा मैनाना के श्रीचंद, नीरज झारोड़ा, रामनिवास किशोरपुरा, श्रीराम नेहरा, जयवीर सिंह शेखावत, तनुश्री धनखड़, निकिता गुर्जर सहित अनेक खिलाड़ी देश-विदेश में झुंझुनूं का नाम रोशन कर चुके।

जिला खेल
सीकर बास्केटबाल
झुंझुनूं एथलेटिक्स
चूरू वॉलीबाल
बंूदी वॉलीबाल
अजमेर बास्केटबाल
जैसलमेर बास्केटबाल
जालोर बास्केटबाल
चित्तौडगढ़़ बास्केटबाल
बाड़मेर बास्केटबाल
हनुमानगढ़ एथलेटिक्स
गंगानगर एथलेटिक्स
अलवर एथलेटिक्स
दौसा एथलेटिक्स
जोधपुर फुटबॉल
सवाईमाधोपुर फुटबाल
सिरोही हॉकी
बारां हॉकी
राजसमंद बैडमिंटन
धौलपुर बैडमिंटन
पाली बैडमिंटन
झालावाड़ सॉफ्टबाल
भरतपुर सॉफ्टबॉल
नागौर सॉफ्टबाल
टोंक भारोत्तोलन
प्रतापगढ तीरंदाजी
बीकानेर साइक्लिंग
जयपुर वुशु
उदयपुर जूड़ो
कोटा बॉक्सिंग
बांसवाड़ा तीरंदाजी
भीलवाड़ा कुश्ती
डूंगरपुर तीरंदाजी
करौली कबड्डी

खिलाडि़यों को मिलेगी बेहतर कोचिंग
खेलो इंडिया के तहत झुंझुनूं में एथलेटिक्स, चूरू में वॉलीबाल व सीकर में बॉस्केटबाल के सेंटर खोले जाएंगे। राजस्थान के हर जिले में सेंटर खोल जाएंगे। जिले की मांग व वहां के खेल को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया है। यहां एक्सपर्ट कोच रहेंगे। खेलों के सभी आधुनिक उपकरण खिलाडिय़ों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोशिश रहेगी दो माह में सभी सेंटर शुरू हो जाएं।
वीरेन्द्र पूनिया, मुख्य खेल अधिकारी, राजस्थान

स्टेडियम में सेंटर शुरू होने की आस
सीकर में नया सेंटर खेल स्टेडियम में शुरू होने की संभावना है। खेलो इंडिया के लिए सीकर को चयनित किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से सीकर खेल स्टेडियम में लगातार सुविधाएं विकसित हो रही है।
अशोक कुमार, जिला खेल अधिकारी, सीकर