20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्मशान में तंत्र-मंत्र करने आए तांत्रिक की आई शामत…जानिए उस रात की पूरी कहानी

श्मशान में चिता जलने के बाद पीछे से आया तांत्रिक। टोना-टोटका करना शुरू ही किया था। ग्रामीणों ने देख लिया, धुन दिया। मूंडरू के जालपाली का मामला।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Gaurav Saxena

Nov 28, 2019

file photo

file photo

सीकर. जालपाली ढाणी में श्मशान में टोने-टोटके करने आए एक तांत्रिक की लोगों ने पकडकऱ धुनाई कर डाली। तांत्रिक के साथ आए दो युवक फरार हो गए। तांत्रिक के पास से रोली, मोली तथा टोने-टोटके करने का अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने तांत्रिक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार ढाणी निवासी घीसाराम सैनी की सोमवार सुबह मौत हो गई थी। परिवारजनों ने बुजुर्ग घीसाराम सैनी का दाह संस्कार कर दिया। श्मशान में आसपास के लोगों ने रात करीब ग्यारह बजे एक तांत्रिक तथा दो अन्य लोगों को देखा। संदिग्ध लगने पर लोगों ने तीनों को पकडकऱ उनसे पूछताछ की। पूछताछ में तांत्रिक ने अपना नाम मालीराम जीतरवाल निवासी जयरामपुरा बताया। वहीं लोगों ने उसके साथ आए बाबूलाल तथा कैलाश चंद्र सैनी निवासी मूंडरू के रूप में पहचान की। संतोषप्रद जबाब नहीं देने पर लोगो ने उनकी मौके पर ही धुनाई कर डाली। तांत्रिक के साथ आए दोनों जने मौका पाकर फरार हो गए। तांत्रिक के पास से रोली, मोली तथा टोने-टोटके करने का अन्य सामान बरामद किया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिक को हिरासत में ले लिया। मृतक घीसाराम सैनी के पुत्र सत्यप्रकाश सैनी ने तांत्रिक मालीराम जीतरवाल तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है।
इधर, प्रतिमा तोड़ी तो मचा बवाल
मूंडरू. रतनपुरा के जीनावाला जोहड़ा स्थित मंदिर में तेजाजी की प्रतिमा को तोड़े जाने को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने प्रतिमा तोड़े जाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना था कि जीनावाला जोहड़े में करीब दस साल पहले लोकदेवता तेजाजी का मंदिर बनाया गया था। जहां संगमरमर से बनी तेजाजी की प्रतिमा विराजित की गई थी। बुधवार सुबह मंदिर में पूजा करने आये लोगों को तेजाजी की प्रतिमा नहीं मिली। लोगों ने आसपास में तलाश की तो मंदिर परिसर से दो सौ मीटर दूरी पर बने एक टांके में क्षतिग्रस्त प्रतिमा मिली। प्रतिमा तोड़े जाने की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। लोगों ने प्रतिमा खंडित करने वाले लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।