scriptकोटा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन अब सीकर-झुंझुनूं-लुहारू होकर हिसार तक चलेगी, 12 घंटे में तय करेगी सफर | kota jaipur express train expand to hisar from sikar jhunjhunu | Patrika News
सीकर

कोटा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन अब सीकर-झुंझुनूं-लुहारू होकर हिसार तक चलेगी, 12 घंटे में तय करेगी सफर

कोटा से शेखावाटी अब रेल सेवा से सीधा जुड़ गया है। कोटा-जयपुर एक्सप्रेस ( Kota Jaipur Express ) का विस्तार अब हिसार तक कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन सीकर-झुंझुनूं-लुहारू ( Kota Jaipur Express Train in Sikar Jhunjhunu ) होकर कोटा से हिसार के बीच चलेगी।

सीकरJan 16, 2020 / 01:20 pm

Naveen

सीकर.

कोटा से शेखावाटी अब रेल सेवा से सीधा जुड़ गया है। कोटा-जयपुर एक्सप्रेस ( Kota Jaipur Express ) का विस्तार अब हिसार तक कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन सीकर-झुंझुनूं-लुहारू ( Kota Jaipur Express Train in Sikar Jhunjhunu ) होकर कोटा से हिसार के बीच चलेगी। इससे कोटा से चौंमू, सामोद, रींगस, पलसाना, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनुं और लुहारू के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। ऐसे में खाटूश्यामजी जाने आने वाले श्रद्धालुओं को भी रींगस तक रेल की सुविधा मिल सकेगी। विस्तारित रेल सेवा का उद्घाटन 17 जनवरी को चूरू में होगा।


कोटा से वाया लुहारू होकर चलने वाली कोटा-हिसार एक्सप्रेस कोटा रात 12 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। तडक़े 4.45 बजे जयपुर, सुबह 7.10 बजे सीकर, सुबह 9.25 बजे लुहारू और दोपहर 12.35 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी में हिसार-कोटा एक्सपे्रस हिसार से शाम 4.40 बजे रवाना होकर शाम 7.25 बजे लुहारू, रात 9.50 बजे सीकर, रात 12.20 बजे जयपुर और सुबह 5.20 बजे कोटा पहुंचेगी।


वहीं सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर-चूरू होकर चलेगी। इससे लक्ष्मणगढ़, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ़, चूरू, सादुलपुर और सिवानी स्टेशन से भी कोटा से सीधे रेलसेवा से जुड़ गया। कोटा से वाया चूरू होकर चलने वाली कोटा-हिसार एक्सप्रेस कोटा रात 12 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। तडक़े 4.45 बजे जयपुर, सुबह 7.10 बजे सीकर, सुबह 9.05 बजे चूरू और सुबह 11.45 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी में हिसार-कोटा एक्सपे्रस हिसार से शाम 4.40 बजे रवाना होकर शाम 7.20 बजे चूरू, रात 9.35 बजे सीकर, रात 12.20 बजे जयपुर और सुबह 5.20 बजे कोटा पहुंचेगी।


कोटा से शेखावटी तक रेल सेवा की मांग लंबे से समय से चल रही थी, जो पूरी हो गई। विस्तारित नई रेलसेवा का 17 जनवरी को चूरू से उद्घाटन होगा। कोटा-हिसार एक्सप्रेस वाया लुहारू का गाड़ी संख्या 19807 और हिसार-कोटा एक्सप्रेस वाया लुहारू गाड़ी का संख्या 19808 रहेगा। इसी तरह कोटा-हिसार एक्सप्रेस वाया चूरू का गाड़ी संख्या 19813 और हिसार-कोटा एक्सप्रेस वाया चूरू गाड़ी संख्या 19814 रहेगा। नई रेल सेवा के बाद सीकर के लिए नियमित ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।


50 मिनट अधिक
इस ट्रेन में स्लीपर और सामन्य के अलावा वातानुकूलित कोचों की सुविधा मिलेगी। वाया लुहारू होकर हिसार पहुंचने में वाया चूरू की तुलना में करीब 50 मिनट का समय अधिक समय लगेगा।

Home / Sikar / कोटा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन अब सीकर-झुंझुनूं-लुहारू होकर हिसार तक चलेगी, 12 घंटे में तय करेगी सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो