
Krishna Poonia Sunita Jakhar Rita Choudhary in Rajasthan Election 2018
सीकर. महिलाओं को बराबर भागीदारी देने की बात करने वाले राजनैतिक दलों ने शेखावाटी में इस बार महज तीन महिलाओं को टिकट दिया है। इसमें कांग्रेस ने दो व भाजपा ने एक महिला पर भरोसा जताया है। इसमें सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले की एक-एक महिला शामिल है। रोचक बात यह है कि तीनों प्रत्याशी ही जाट है। जातीय समीकरण, युवा व शिक्षित चेहरे के दम पर तीनों प्रत्याशी टिकट हासिल करने में सफल रही है। पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा-कांग्रेस ने एक टिकट कम दिया है। वहीं बसपा ने सीकर जिले में एक महिला प्रत्याशी उतारी है।
पिछले चुनाव की स्थिति
पिछले चुनाव में झुंझुनूं जिले से भाजपा के टिकट पर संतोष अहलावत व कांग्रेस से प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ा। वहीं चूरू जिले से कमला कस्बां व कृष्णा पूनियां ने चुनाव मैदान में थी। सीकर जिले में पिछले चुनाव में किसी को भी टिकट नहीं मिला था।
#Fatehpur Constituency ( फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र )
शिक्षित व युवा चेहरे के साथ क्षेत्र में अलग पहचान होने के कारण सुनीता कड़वासरा टिकट लेने में सफल रही है। वह वर्तमान में फतेहपुर पंचायत समिति से प्रधान भी है। यहां से भाजपा को भी युवा जाट चेहरे की तलाश थी। ऐसे में पार्टी को टिकट वितरण के आखिरी दौर में सुनीता का नाम मिल गया। इस पर भाजपा के शीर्ष नेत्तृव ने भी मुहर लगा दी। हालांकि इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि पूरी तरह राजनैतिक है।
#Mandwa Constituency (मंडावा विधानसभा क्षेत्र )
पिछले विधानसभा चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान को यहां से टिकट मिला था। ऐसे में विधायक रीटा चौधरी का टिकट कट गया था। बदले हुए समीकरणों में डॉ. चन्द्रभान यहां से चुनाव हार गए। यहां से मजबूत प्रत्याशी के तौर पर सर्वे में रीटा चौधरी का ही नाम आया था। ऐसे में पार्टी ने रीटा चौधरी को ही टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला भाजपा के नरेन्द्र कुमार से होगा।
#Sadulpur Constituency (सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र)
खेल जगत के जरिए पहचान रहने वाली कृष्णा पूनियां ने पिछले चुनाव में राजनीति में कदम था। हालांकि पहली बार में वह चुनाव नहीं जीत सकी। इस बार फिर से पार्टी ने पूनियां को टिकट दिया है। लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहने के कारण पूनियां दूसरी बार टिकट लेने में सफल रही है।
Published on:
20 Nov 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
