
विनोद सिंह चौहान
Kumbharam Lift Drinking Water Project : बीते दस साल से कागजों में उलझी कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना को लेकर राहतभरी खबर है। राज्य स्तरीय समिति ने कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल योजना की नई लागत राशि पर मुहर लगा दी है। वीसीआर दरें संशोधित होने की वजह से प्रोजेक्ट की लागत 9200 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। लेकिन समिति की आपत्ति के बाद 8780 करोड़ रुपए की अनुमनित लागत पर ही मुहर लगी है। समिति की बैठक का कार्यवाही विवरण आने के बाद नोडल एजेंसी की ओर से निविदा जारी की जाएगी। निविदा जारी होने के बाद वर्षों से अटका प्रोजेक्ट का काम धरातल पर आ सकेगा। सीकर व झुंझुनूं जिले के 1133 गांव-ढाािणयों के लोगों की पेयजल की उम्मीदें इसी प्रोजेक्ट से पूरी होगी। इस बजट में राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपए इस योजना के लिए देने की घोषणा की थी। लेकिन दो बार प्रोजेक्ट की डीपीआर संशोधित होने की वजह से अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। गौरतलब है कि पिछली भाजपा सरकार में इस योजना की डीपीआर बनाने की घोषणा हुई। लेकिन आचार संहिता की बजह से पेंच उलझ गया। कांग्रेस सरकार की ओर से इस योजना को पटरी पर लाने का वादा किया गया। अब जाकर आस बंधी है।
अब तक: झुंझुनूं में पहले चरण का काम पूरा, दूसरे का इंतजार
कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल योजना के तहत दो फेज में काम होना है। कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना का काम शुरू हुआ था। झुंझुनूं में पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। लेकिन सीकर के पहले चरण में देरी की वजह से झुंझुनूं में दूसरे चरण का काम भी अटका हुआ है। जबकि चूरू जिले के कुछ क्षेत्र और सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में पानी दूसरी योजनाओं से आ चुका है।
देरी का खामियाजा: पांच हजार करोड़ से 9200 करोड़ तक पहुंची लागत
कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना की लागत कई गुणा बढ़ चुकी है। सबसे पहले पांच हजार करोड़ की योजना तैयार हुई। पिछली सरकार के समय इस योजना का खर्चा सात हजार 700 करोड़ रुपए माना गया। इस साल नई डीपीआर में खर्चा बढ़कर 9200 करोड़ तक पहुंच गया।
आंकड़ोंं में योजना का गणित
योजना बनी: 2013
झुंझुनूं जिले में कब पूरा होना था काम: 2016
झुंझुनूं में पूरा हुआ प्रोजेक्ट: 2017
अब तक कितना खर्चा: 955 करोड़ रुपए
अब कितना पैसा और चाहिए: 7700 करोड़ रुपए
कितने विधानसभा क्षेत्रों को फायदा: 10
कितने गांव-ढाणियों को फायदा: 1133
कितने कस्बे के लोगों को राहत: 16
बजट में सरकार ने घोषणा की: 500 करोड़ रुपए
आगे क्या: दोनों जिलों में अलग-अलग लाइन से आएगा पानी
इस योजना के तहत सीकर व झुंझुनूं जिले में अलग-अलग जोन से पानी आना है। झुंझुनूं जिले से दो पेयजल लाइन अलग-अलग बिछाई जाएगी। पहली लाइन झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गावों में जाएंगी। जबकि दूसरी लाइन सीकर जिले के श्रीमाधोपुर, खंडेला व नीमकाथाना क्षेत्रों में जाएगी। इसी लाइन के जरिए सीकर, दांतारामगढ़ व धोद विधानसभा क्षेत्र में पानी आना है।
पुरानी दरों के आधार पर बना प्रस्ताव, जल्द निविदा भी
कुम्भराम लिफ्ट पेयजल योजना की दरों को लेकर थोड़ी दिक्कत आ रही थी। पिछले दिनों हुई उच्च स्तरीय समिति की बैठक में प्रोजेक्ट की लागत राशि लगभग तय हो गई है। ऐसे में जल्द निविदा प्रक्रिया पूरी होने की आस है। इस प्रोजेक्ट से शेखावाटी के एक हजार से अधिक गांव-ढाणियों के लोगों को राहत मिल सकेगी।
चुन्नीलाल, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग
Published on:
05 Aug 2022 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
